
NEET PG 2025: जितने भी छात्रों ने 3 अगस्त को NEET PG 2025 का पेपर दिया था और उनका रिजल्ट 19 अगस्त को जारी कर दिया है तो उनके लिए बड़ी खबर है। मेशनल नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) ने नीट पीजी 2025 की 50% ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। आइए जानते हैं कैसे चेक कर सकते हैं?
यह भी देखें- BA-BEd और BSc-BEd कोर्स बंद, अगले सत्र से अब केवल ITEP चलेगा
मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें?
सभी छात्र सम्बंधित ऑफिसियल वेबसाइट natboard.edu.in पर विजिट करके मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट में आपके प्रवेश से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी होगी जैसे- आपका रोल नंबर, एप्लिकेशन आईडी, कैटेगरी, NEET PG स्कोर, रैंक, अखिल भारतीय कोटा रैंक एवं आपकी कैटेगरी रैंक आदि।
स्कोरकार्ड और काउंसलिंग
जितने भी छात्रों को ऑल इंडिया कोटा में सीट मिलेगी वे स्कोरकार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र स्कोरकार्ड 5 सितंबर 2025 अथवा उसके बाद ही डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए आपको natboard.edu.in की वेबसाइट में क्लिक करना है। आप ऐसा न समझे की स्कोरकार्ड की हार्ड कॉपी आपको घर ही भेजी जाएगी यह आपको ऑनलाइन ही डाउनलोड करने को मिलेगा। जो छात्र अपनी काउंसलिंग एवं सीट से सम्बंधित जानकारियों की हर अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं तो वे मेडिकल काउंसिलंग कमेटी की वेबसाइट mcc.ni.in पर जाकर समय समय पर चेक कर सकते हैं।
