
उत्तरप्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने राज्य के छात्रों के लिए राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है, जिसकी परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है. 9 नवंबर 2026 को यह परीक्षा होगी। छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2025 है। पुरे राज्य में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार www.entdata.co.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रखें डाक या किसी और माध्यम से भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए योग्यता
- इस एग्जाम में अप्लाई करने के लिए छात्रों को सत्र 2024-25 में कम से कम 55 % या फिर उत्तीर्ण होना चाहिए।
- अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्रों सरकारी छूट के बाद कम से कम 50% नंबर लाने होंगे।
- जो छात्र साल 2025-26 में किसी सरकारी, निजी सहायता प्राप्त या परिषद के स्कूलों में 8 वीं क्लास में पढ़ रहे है, वह बच्चे इस स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- जिन बच्चों के अभिभावक की सालाना आय 3.5 लाख से कम है, वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ध्यान रखें, जो छात्र निजी स्कूल, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और आवासीय विद्यालयों में पढ़ रहे है वह इस परीक्षा के लिए योग्य नहीं है.
24 सितंबर तक करें आवेदन
इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ सिर्फ उन छात्रों को दिया जायेगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर है. ऐसे बच्चे इस परीक्षा को पास करके आगे की पढ़ाई करने में आर्थिक मदद ले सकते हैं, साथ ही अपने जीवन को भी सुधार पाएंगे। जो बच्चे स्कालरशिप का लाभ लेना चाहते है वह 24 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर लें. इसके अलावा आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
UP Scholarship 2025 प्राप्त करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- व्यांगता प्रमाण पत्र (यदि आप दिव्यांग हैं तो)
- आधार कार्ड
आवेदन करते समय इन दस्तावेजों को अपलोड करना बेहद जरुरी है.
