Tags

MP Police Vacancy 2025: 7500 कांस्टेबल पदों पर आवेदन शुरू, 10वीं-12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

मध्य प्रदेश पुलिस में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. 7500 से ज्यादा कांस्टेबल पदों पर भर्ती शुरू हो गई है. अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं, तो आपके पास यह सुनहरा मौका है. लेकिन, आवेदन की आखिरी तारीख पास आ रही है, कहीं यह मौका आपके हाथ से निकल न जाए.

By Pinki Negi

MP Police Vacancy 2025: 7500 कांस्टेबल पदों पर आवेदन शुरू, 10वीं-12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
MP Police Vacancy 2025

यदि आप मध्यप्रदेश के युवा है और सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे है तो आपके लिए बड़ी खबर है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पुलिस कांस्टेबल के 7,500 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर 2025 है. जो युवा 8वीं, 10वीं या 12वीं पास है, उनके लिए पुलिस में भर्ती होने का अच्छा मौका है.

MP Police Vacancy 2025 के लिए योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग के साथ -साथ 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार जिन्होंने 8वीं पास की है, वह भी इसमें आवेदन कर सकते हैं.

सैलरी

इस भर्ती में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें 19,500 रुपये से लेकर 62,000 रुपये तक प्रति माह सैलरी मिलेगी. ह वेतन सातवें वेतन आयोग के नियमों के अनुसार तय किया गया है.

चयन प्रक्रिया

कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदकों को तीन चरणों में पास होना होगा. सबसे पहले 10वीं के लेवल की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी. जिसे पास करने के लिए फिजिकल टेस्ट होगा, जिसमें दौड़ और बाकी शारीरिक योग्यता जांची जाएगी. तीसरे स्टेप में सभी डॉक्यूमेंट्स की जांच होगी. तीनों स्टेप में पास होने के बाद उम्मीदवारों का पुलिस कांस्टेबल में चयन हो जायेगा.

30 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी परीक्षा

कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी – पहली, सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक. ध्यान रखें सभी आवेदकों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा. यह परीक्षा मध्य प्रदेश के 11 शहरों जैसे – भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में आयोजित होगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए है. मध्य प्रदेश के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए होगा. इसके अलावा विभागीय परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए होगा.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें