Tags

Airforce Jobs: एयरफोर्स में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 10 नवंबर से शुरू होंगे फॉर्म, सैलरी 2 लाख से ज्यादा

एयरफोर्स में करियर बनाने का बेहतरीन अवसर आ गया है! 10 नवंबर से भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे, जिसमें उम्मीदवारों को 2 लाख से ज्यादा की आकर्षक सैलरी मिलेगी। योग्यता क्या है, कौन-कौन अप्लाई कर सकता है और चयन प्रक्रिया कैसी होगी—इन सबकी पूरी जानकारी जानने के लिए पढ़ें यह खास रिपोर्ट।

By Pinki Negi

Airforce Jobs: एयरफोर्स में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 10 नवंबर से शुरू होंगे फॉर्म, सैलरी 2 लाख से ज्यादा

देश की सेवा में योगदान के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। भारतीय वायुसेना ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2025 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती एक लिए आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर, 2025 से शुरू होगी, जिसमें आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी देखें: NTPC Vacancy 2025: एनटीपीसी में नौकरी में निकली भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन, देखें आवेदन की तारीखें

भर्ती की योग्यता शर्तें

शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का नॉन-टेक्निकल ब्रांच में किसी भी विषय से 50% अंकों के साथ स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। टेक्निकल ब्रांच के लिए 60% अंकों के साथ B.Tech या BE की डिग्री होनी जरुरी है।

आयु सीमा: भर्ती के लिए आवेदक की आयु 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए, ग्राउडं ड्यूटी वाले उम्मीदवारों के लिए आयु 20 से 26 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।

Airforce भर्ती की चयन प्रक्रिया

भारतीय वायुसेना में उम्मीदवारों की भर्ती चार चरणों में आयोजित होगी, इसमें पहले एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद उम्मीदवार को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो 5 दिनों का होगा। फिट दस्तावेज सत्यापन होता है, आखिर में मेडिकल परीक्षा पास करनी होती है।

यह भी देखें: 7वीं पास के लिए निकली भर्ती, 18 नवंबर से कर सकते हैं अप्लाई, Home Guard Bhart 2025

भर्ती का परीक्षा पैटर्न

इस भर्ती के लिए 300 कुल अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है, जिसमें जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश, रीजनिंग, मिलिट्री एप्टीट्यूड और न्यूमेरिकल एबिलिटी से कुल 100 प्रश्न आते हैं। इस परीक्षा में हर सवाल 3 अंकों के होंगे, जिसमें गलत जवाब पर एक मार्क्स कट जाता है।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आप AFCAT की ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर IAF AFCAT 2 २०२4 के लिंक पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
  • जानकारी भरकर फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • अब फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • आखिर में फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

सैलरी विवरण

इस भर्ती के तहत फॉलिंग ऑफिसर रैंक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को बेसिक पे 56,100 से 177500 रूपये महीना सैलरी दी जाएगी। वहीँ प्रोमोशन के बाद स्क्वाड्रन लीडर बनने पर सैलरी 69,400 से 2,07,200 रूपये। विंग कमांडर बनने पर 1,21,200 से 2,12,400 रूपये सैलरी, वहीं ग्रुप कैप्टन बनने पर 1,30,600 से 2,15,900 रूपये सैलरी, जबकि एयर मार्शल की पोस्ट पर 2,25,000 रुपये सैलरी मिलती है।

वहीँ चीफ ऑफ एयर स्टाफ को 2,50,000 रूपये महीने तक सैलरी मिलती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को सैलरी के साथ-साथ DA, HRA, किट मेंटेनेंस, फ़्लाइंग अलाउंस आदि भी दी जाती है।

यह भी देखें: RSSB Teacher Recruitment 2025: प्राइमरी टीचर के 5636 पदों के लिए फॉर्म भरना शुरू, 21 जनवरी को होगी परीक्षा

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें