ICSI CS Result 2025: प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव का रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे चेक करें तुरंत!

आईसीएसआई ने जून सेशन के लिए सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा परिणाम घोषित करने की तारीख तय कर दी है। रिजल्ट कल जारी किया जाएगा और उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से चेक कर सकेंगे। जानें रिजल्ट देखने का तरीका, जरूरी डिटेल्स और ऑफिशियल लिंक जिससे आप बिना परेशानी रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे।

By Pinki Negi

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव वाले परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए इंतजार अब खत्म होने वाला है। ICSI CS Result 2025 कल यानी 25 अगस्त, 2025 को जारी करने वाला है। परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट icse.edu.in से अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के जरिए अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

कब और कितने समय में होगा रिजल्ट घोषित

ICSI CS रिजल्ट को लेकर जारी नोटिस के मुताबिक प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा, जून 2025 सत्र का परिणाम 25 अगस्त, 2025 को घोषित किया जाएगा। प्रोफेशनल कोर्स का परीक्षा परिणाम सुबह 11 बजे कोर्स का परिणाम दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों की विषयवार अंकों के साथ रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

यह भी देखें: BSF में निकली बंपर भर्ती! हेड कांस्टेबल के 1121 पद, ऐसे करें तुरंत अप्लाई

ऐसे चेक करें ICSI CS Result 2025

  • सबसे पहले उम्मीदवार ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट icse.edu.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आप ICSI CS Result 2025 के लिंक पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

यह भी देखें: Central Bank of India भर्ती 2025: 8 पदों पर नौकरी का बड़ा मौका, ऐसे करें आवेदन!

ICSI CS परीक्षा 2025

सीएस जून, 2025 की परीक्षा 1 जून से 10 जून, 2025 के बीच आयोजित की गई थी, यहाँ परीक्षाएं क पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुई। जिसके बाद अब सीए प्रोफेशनल प्रोग्राम और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षाओं, जून 2025 का रिजल्ट कल यानी 25 अगस्त को घोषित किया जाएगा। इन प्रोफेशनल प्रोग्राम के नतीजे 11 बजे और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम का रिजल्ट दोपहर 2 बजे तक जारी किया जाएगा।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें