जिन युवाओं ने बैंकिंग में अपना करियर बनाने का सपना देखा था, उनके लिए आज का दिन बेहद खास है। इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं हैं, क्योंकि इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें अपना IBPS PO Prelims Result
रिजल्ट देखने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। IBPS ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट कर दिया है। अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर आपको ‘IBPS PO Prelims Result 2025’ का एक लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपनी लॉगिन डिटेल्स डालनी होंगी।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि (DD-MM-YY) दर्ज करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड डालें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे अच्छी तरह से चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट या हार्ड कॉपी निकालकर जरूर रख लें।
👉IBPS PO Prelims Result 2025 Download Link
स्कोरकार्ड में क्या-क्या जानकारी होगी?
आपके ऑनलाइन स्कोरकार्ड में कई महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी, जैसे:
- आपका नाम
- आपकी कैटेगरी (General, OBC, SC/ST, etc.)
- परीक्षा की तारीख
- विषय के अनुसार प्राप्त अंक (Subject-wise marks)
- कुल अंक (Total Marks)
यह बहुत जरूरी है कि आप इन सभी डिटेल्स को ध्यान से चेक कर लें, क्योंकि यही जानकारी आपके फाइनल रिजल्ट में भी इस्तेमाल होगी।
अब आगे क्या होगा?
जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है, उन्हें अब अगले पड़ाव यानी मेन्स परीक्षा (Mains Exam) के लिए तैयारी में जुट जाना है। यह भर्ती अभियान देश भर के 11 सरकारी बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 5,208 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। प्रीलिम्स में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवार ही मेन्स परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे। तो अगर आपका नाम लिस्ट में है, तो बिना समय गंवाए अपनी तैयारी को और तेज कर दीजिए।