
असम के आईआईटी पास युवाओं के लिए अब सेना में भर्ती का सुनहरा अवसर सामने आया है। दरअसल असम राइफल्स ने वारंट ऑफिसर, राइफलमैन और अन्य पदों पर कुल 79 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गई। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उमीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी देखें: IBPS Hindi Officer 2025: बड़ी भर्ती जारी! जाने कौन कर सकता है आवेदन और कितनी मिलेगी सैलरी
भर्ती की योग्यता शर्तें
शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती के लिए वह उम्मीदवार जो अनुकंपा आधार पर पात्र हैं, यानी केवल उन परिवारों का एक आश्रित सदस्य आवेदन कर सकता है, जिनके सदस्य युद्ध में शहीद, दिवंगत या ड्यूटी पर रहते हुए लापता हुए हैं या किसी अन्य चिकित्सकीय कारणों के चलते सेवा से मुक्त हो गए हैं।
आयु सीमा: भर्ती के लिए आयु सीमा की गुणना के लिए कट-ऑफ तिथि 1 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है। इसी तिथि को ध्यान रखते हुए अधिकतम आयु सीमा तय की जाएगी, वहीं श्रेणीवार सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
यह भी देखें: High Court Jobs 2025: 360+ वैकेंसी, 34 जिलों में होगी भर्ती, रिटन टेस्ट से चयन
असम राइफल्स भर्ती आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन किया जाएगा, इसमें उम्मीदवार को अपने संबंधित ट्रेड की योग्यता आवश्यकता अनुसार निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन के साथ उम्मीदवर को स्वयं द्वारा सत्यापित जरूरी दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और ट्रेड से संबंधित डिप्लोमा/ तकनीकी/ आइटीआई प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), वैध फोटो पहचान पत्र की फोटोकॉपी को संलग्न करके महानिदेशालय असम राइफल्स (भारती शाखा) लाइटकोर, शिलांग, मेघालय- 793010 भेजना होगा।
यदि उम्मीदवर को आवेदन प्रक्रिया में किसी जानकारी की आवश्यकता है, तो वह सुबह 9:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक निम्नलिखित नंबरों 0364-2585118, 0364-2585119, 8794101693 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं ईमेल: rectbrdgar@gmail.com पर भी मेल किया जा सकता है।
यह भी देखें: BPSC LDC भर्ती 2025 शुरू! 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का जबरदस्त मौका, तुरंत करें अप्लाई!