
अगर आप भी देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर सामने आई है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और असम राइफल्स में बम्पर भर्तियां की शुरू होने वाली हैं। इसके लिए केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया की CAPF और असम राइफल्स में 1 जनवरी, 2025 तक कुल 1.09 लाख पद खाली थे, इनमें से 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।
यह भी देखें: BOB में नौकरी का सुनहरा मौका! LBO भर्ती के लिए बढ़ी पंजीकरण की लास्ट डेट, तुरंत करें अप्लाई
केंद्रीय राज्य मंत्री ने दी जानकारी
CAPF और असम राइफल्स भर्ती को लेकर मंत्री नित्यानंद राय के मुताबिक इन बलों में स्वीकृत पदों की संख्या 2021 में 10,04,980 से बढ़कर जनकर 2025 तक 10,67,110 हो गई है। इस अवधि में कुल 1,09,868 पद खाली हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया गया की यह खाली पद सीएपीएफ और असम राइफल्स में रिटायरमेंट, इस्तीफे, प्रोमोशन, मृत्यु, नई, बटालियनों का गठन तथा नए पदों के सृजन आदि के कारण उत्पन्न होती है। ऐसे में खाली पदों को भरना निरंतर प्रक्रिया है।
यह भी देखें: पंजाब में टीचिंग की बड़ी भर्ती! PTI के 2000 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
जल्द भरे जाएंगे खाली पद
मंत्री ने आगे यह भी बताया की यूपीएससी, एसएससी और संबंधित बालों के माध्यम से खाली पदों को जल्द से जल्द भरने के लिए गृह मंत्रालय प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही कांस्टेबल जीडी के पदों पर शीघ्र भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के साथ एक सम्झुअत ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। मंत्री ने आगे यह भी कहा की सभी सी सीएपीएफ और असम राइफल्स को नॉन-जनरल ड्यूटी में खाली पदों पर सम्बद्ध तरीके से कर्मियों की नियुक्ति करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
राय ने बताया की प्रोमोशन संबंधी खाली पदों को भरने के लिए DPC की समय पर बैठक, मेडिकल एग्जाम में लगने वाले समय में कमी और कॉन्स्टेबल तथा ड्यूटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए कट ऑफ अंकों को कम करने और भर्ती में तेजी लेन के लिए कदम उठाए गए हैं।
यह भी देखें: IBPS भर्ती 2025: बैंक में PO-SO पदों पर नौकरी के लिए इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन, जाने डिटेल