Tags

BSSC CGL 2025: बिहार एसएससी सीजीएल भर्ती आवेदन प्रक्रिया स्थगित, वजह जानकर खुश होंगे अभ्यर्थी, जल्द जारी होगा नया नोटिफिकेशन

बिहार के सीएम के निर्देश के बाद BSSC CGL 2025 भर्ती का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अभी रोक दिया गया है इसके साथ ही आवेदन शुल्क घटाकर अब 100 रूपए किया गया है।

By Pinki Negi

BSSC CGL 2025: बिहार एसएससी सीजीएल भर्ती आवेदन प्रक्रिया स्थगित, वजह जानकर खुश होंगे अभ्यर्थी, जल्द जारी होगा नया नोटिफिकेशन

BSSC CGL 2025: क्या आप बिहार राज्य के निवासी हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खबर है महत्वपूर्ण खबर है। हाल ही में बिहार की BSSC CGL 2025 भर्ती की आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है अभी आप इसमें कुछ समय तक आवेदन नहीं कर सकते हैं। आपको थोड़ा इन्तजार करना होगा जब तक नई तारीख जारी नहीं होती है। राज्य के सीएम के फैसले पर यह प्रक्रिया रोकी गई साथ ही आवेदन शुल्क को भी कम कर दिया गया है।

यह भी देखें- BSF भर्ती 2025: 10वीं, 12वीं और ITI पास के लिए बंपर मौका, 4,700 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, अभी करें अप्लाई

केवल 100 रूपए का देना होगा शुल्क

बिहार के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने चौथी ग्रेजुएट लेवल भर्ती की आवेदन प्रक्रिया को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। निर्देश के तहत परीक्षा की फीस घटाने के लिए भी कहा गया है जो कि पहले 450 रूपए थी और अब 100 रूपए हो गई है। सभी आवेदकों को अब कम फीस का भुगतान करना होगा।

भर्ती की जरूरी जानकारी

इस भर्ती के तहत 1481 पदों हेतु योग्य उम्मीदवारों का चयन होने वाला है। इसमें महिलाओं के लिए करीब 510 पद आरक्षित किए गए हैं। पदों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की आयु 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, प्लानिंग असिस्टेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर और ऑडिटर पदों के लिए आवेदन निकाले गए हैं।

भर्ती में कैसे करे आवेदन?

अभी के समय में भर्ती आवेदन तिथि से जुड़ी कोई जानकारी नहीं आई है। जैसा ही आवेदन की न्यू डेट लॉन्च होती है आप BSSC ऑफिसियल वेबसाइट http://bssc.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अतः आपको समय समय पर वेबसाइट पर आ रहे नोटिफिकेश चेक करते रहना है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें