
यदि आप सीमा सुरक्षा बल (BSF) में भर्ती होना चाहते है तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. BSF ने हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक) और ट्रेड्समैन पदों के लिए 4,700 से ज्यादा भर्तियाँ निकाली हैं.
अगर आप 10वीं, 12वीं और ITI पास हैं तो आप इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होकर 23 सितंबर तक चलेगी. उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ट्रेड्समैन भर्ती के लिए 24 अगस्त लास्ट डेट हैं.
कौन -कौन कर सकते है आवेदन
हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) भर्ती के लिए उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 60% अंक होने चाहिए. 10वीं के बाद रेडियो, टेलीविजन, इलेक्ट्रॉनिक्स, सीओपीए, जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स, या डाटा एंट्री ऑपरेटर विषय में 2 साल की ITI डिग्री होनी चाहिए.
हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक)
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 60% नंबर लाने होंगे या फिर 10वीं पास के साथ रेडियो, टेलीविजन, जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीशियन, फिटर या कंप्यूटर से जुड़े ट्रेड में 2 साल का ITI डिप्लोमा होना चाहिए.
सामान्य वर्ग के आवेदक के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल, OBC के लिए 18 से 28 साल और SC/ST वर्ग के लिए 18 से 30 साल रखी है. आवेदक का चयन होने के बाद उसे 25,500 से 80,100 रुपये सैलरी मिलेगी साथ ही अन्य भत्ते और सुविधाएँ भी मिलेंगी
ट्रेड्समैन कांस्टेबल भर्ती
ट्रेड्समैन कांस्टेबल के लिए कुल 3588 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमे से 3406 पद लड़कों के लिए और 182 पद लड़कियों के लिए हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 23 अगस्त 2025 है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को 10 वीं पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होना जरूरी है. उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए वही ओबीसी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 साल और एससी/एसटी के लिए 30 साल है. चयन के बाद उम्मीदवार को 25 हजार से 80 हजार रुपए तक सैलरी और अन्य सरकारी भत्ते भी मिलेंगे.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आपको , rectt.bsf.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद पोर्टल पर रजिस्टर करें और अपने पासवर्ड से लॉग-इन करें.
- अब मांगी गई जानकारी को भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर लें.
- सभी जानकारी और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर लें.
इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए फीस है, जिसमे 59 रुपए का CSC चार्ज लगेगा. वहीं अन्य वर्ग के आवेदक को सिर्फ CSC चार्ज देना होगा.