
बिहार के जो युवा सरकारी नौकरी का सपना देख रहे है उनके लिए अच्छी खबर है। बिहार पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के बाद अब सब इंस्पेक्टर (दारोगा) की भर्ती आने वाली है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के विशेष अधिकारी किरण कुमार ने बताया कि इस भर्ती के लिए 1799 दारोगा पदों के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा।
चार चरणों में होगी परीक्षा
बताया जा रहा है कि यह एग्जाम चार चरणों में होगी – प्रीलिम्स, मेन्स, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना चाहिए, फिर चाहे वह किसी भी विषय में हो।
BPSSC SI Vacancy 2025 के लिए योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। वहीँ आवेदक की हाइट सामान्य और पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 165 सेंटीमीटर, जबकि अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
इसके अलावा सभी वर्ग की महिलाओं की न्यूनतम लंबाई 155 सेंटीमीटर और कम से कम वजन 48 किलोग्राम होना जरूरी है। इस समय बिहार पुलिस में 19,838 कांस्टेबल पदों पर भर्ती चल रही है, जिसका लिखित एग्जाम हो गया है। अब उम्मीदवारों को अपनी आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है।