Bihar Sarkari Naukri 2025: स्वास्थ्य समिति में 5000 से ज्यादा ANM पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका! स्वास्थ्य समिति ने 5000 से भी ज्यादा ANM पदों के लिए भर्ती निकाली है। क्या आप जानते हैं कि इन पदों के लिए आवेदन कैसे किया जाता है और क्या हैं इसके नियम?

By Pinki Negi

Bihar Sarkari Naukri 2025: स्वास्थ्य समिति में 5000 से ज्यादा ANM पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Bihar Sarkari Naukri 2025

यदि आप बिहार के निवासी है और सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है. राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने नेशनल हेल्थ मिशन (NHM SHS) के तहत 5,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है, जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने की अंतिम तारीख

बिहार की राज्य स्वास्थ्य समिति ने नेशनल हेल्थ मिशन (NHM SHS) के तहत 5006 ANM पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी डेट 28 अगस्त 2025 है.

Bihar Sarkari Naukri 2025 को नोटिफिकेशन

Bihar Sarkari Naukri 2025 के लिए योग्यता

इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी भारतीय संस्थान से दो साल का ऑक्सिलियरी नर्स या मिडवाइफरी डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक का नाम बिहार नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल में रजिस्टर्ड होना भी ज़रूरी है. ANM पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल रखी गई है. वहीं सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 साल है. इसके अलावा SC और ST वर्ग की महिलाओ के लिए आयु सीमा 42 साल रखी है. अलग-अलग वर्गों को आयु सीमा में कुछ छूट दी गई है

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आवेदक को shs.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
  • भर्ती का नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और फिर “Apply Online” पर क्लिक करके सभी जरूरी जानकारी भरें.
  • इसके बाद मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर लें और फिर आवेदन शुल्क को भी जमा कर लें.
  • सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर लीजिए.

आवेदन शुल्क

एएनएम पदों पर भर्ती के लिए General, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क देना होगा. वहीं SC, ST, सामान्य महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को 125 रुपए शुल्क देना होगा. ध्यान रखे यह शुल्क केवल ऑनलाइन ही जमा होगा.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें