
बिहार के कैमूर जिले में युवाओं के लिए रोजगार का शानदार अवसर शुरू होने जा रहा है। Security and Intelligent Services Limited (SIS) ने जिला नियोजनालय कैमूर के सहयोग से बड़े पैमाने पर भर्ती कैंप आयोजित करने की घोषणा की है। इसमें सिक्योरिटी जवान, सुपरवाइजर और CIT (Centralised Intelligence Team) जैसे पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
भर्ती कैंप का शेड्यूल
कंपनी ने बताया है कि यह भर्ती कैम्प 15 से 19 दिसंबर 2025 तक जिले के अलग-अलग प्रखंड परिसरों में लगेगा:
- 15 दिसंबर – भगवानपुर प्रखंड
- 16 दिसंबर – अधौरा प्रखंड
- 17 दिसंबर – रामपुर प्रखंड
- 18 दिसंबर – चैनपुर प्रखंड
- 19 दिसंबर – चांद प्रखंड
हर स्थान पर स्थानीय उम्मीदवारों का डायरेक्ट इंटरव्यू और सेलेक्शन ऑन द स्पॉट किया जाएगा।
योग्यता, उम्र और शारीरिक मानक
SIS लिमिटेड ने उम्मीदवारों के लिए कम से कम दसवीं पास (Matric pass) योग्यता अनिवार्य की है।
- आयु सीमा: 19 से 40 वर्ष
- ऊंचाई: न्यूनतम 168 सेमी
- वजन: 56 से 90 किलो
- उम्मीदवार का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।
पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज और शुल्क
पंजीकरण के समय उम्मीदवारों को अपने साथ रखना होगा:
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति
- आधार कार्ड की कॉपी
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
साथ ही ₹350 रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाएगा, जिसका GST रसीद स्थल पर उपलब्ध कराई जाएगी। पूरी प्रक्रिया श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय कैमूर के पर्यवेक्षण में होगी।
ट्रेनिंग के बाद शानदार सैलरी और बेनिफिट्स
चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद बेहतरीन वेतन और सुविधाएं दी जाएंगी:
- सिक्योरिटी जवान का सैलरी पैकेज: ₹14,000 से ₹30,000 प्रति माह
- सुपरवाइजर का सैलरी पैकेज: ₹21,000 से ₹35,000 प्रति माह
साथ ही कंपनी कर्मचारियों को PF, ESI, Gratuity, Family Pension, Promotion, Increment और Insurance की भी सुविधा देती है। एक खास पहल के तहत कर्मचारियों के दो बच्चों की पढ़ाई IPS देहरादून में कराई जाएगी।
65 साल तक की स्थायी नौकरी और संपर्क विवरण
SIS लिमिटेड अपने कर्मचारियों को 65 वर्ष की उम्र तक स्थायी नौकरी की गारंटी देती है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नजदीकी प्रखंड परिसर में संपर्क कर सकते हैं या निम्न नंबरों पर फोन कर सकते हैं: 8084715226, 9504061200









