
बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है, बता दें बिहार विधान परिषद सचिवालय (BLCS) की और से ड्राइवर और ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए घोषणा की गई है। इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने के बाद से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 20 अक्टूबर, 2025 तक विधान परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट vidhanparishad.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। भर्ती के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान 22 अक्टूबर, 2025 तक किया जा सकता है।
भर्ती की योग्यता शर्तें
शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ड्राइवर पद के लिए 10वीं पास या समकक्ष उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, इसके साथ ही उनमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कार्य करने का ज्ञान, वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और साइकिल चलाने की क्षमता होनी चाहिए। जबकि कार्यालय परिचारी यानी ऑफिस अटेंडेंट के लिए भी मैट्रिक पास आवेदक फॉर्म भर सकते हैं।
वेतन विवरण
वाहन चालक: भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को लेवल-02, 19,900-63,300 रूपये तक की बेसिक सैलरी के साथ नियमानुसार अनुमन्य अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा।
कार्यालय परिचर: चयनित उम्मीदवारों को लेवल-1 के तहत 18,000 से लेकर 56,900 रूपये तक की सैलरी और भत्ते अलग से दिए जाएंगे।
भर्ती की आवेदन प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब अपने ईमेल आईडी/मोबाइल नंबर/यूजर नेम के जरिए पासवर्ड जनरेट करें।
- अब लॉगिन करके मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरें।
- इसके बाद अपने हल ही की एक फोटो, हिंदी इंग्लिश में सिग्नेचर स्कैन करके ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिव्यू चेक करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आखिर में जानकारी पढ़कर फॉर्म को सब्मिट कर दें।