Tags

सिर्फ ₹2000 की SIP से बनाएं ₹1.59 करोड़ का फंड! बस हर साल करना होगा ये जरूरी काम

क्या छोटी-सी SIP से करोड़ों का फंड तैयार हो सकता है? हां, बिल्कुल! सिर्फ ₹2000 मासिक निवेश के साथ आप ₹1.59 करोड़ तक का कॉर्पस बना सकते हैं। बस हर साल एक जरूरी कदम उठाना है, जो कंपाउंडिंग की ताकत को कई गुना बढ़ा देता है। जानें पूरी स्ट्रैटजी और कैसे आप भी जल्द शुरू कर सकते हैं करोड़ों का सफर।

By Pinki Negi

अगर आप भी अपने बेहतर भविष्य के लिए एक अच्छे निवेश विकल्प की तलाश में है लेकिन आप कहाँ निवेश करें यह समझ नहीं आ रहा है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहाँ हम आपको ऐसे एक SIP (Systematic Investment Plan) के बारे में बाटने का रहे हैं जिसमें केवल 2000 रूपये के निवेश से आप ₹1.59 करोड़ का बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। बता दें, सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान से म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करना अब आसान हो गया है।

यह भी देखें: Post Office RD Yojana: ₹2000, ₹3000 या ₹5000 के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न, जाने कैलकुलेशन

हालाँकि यह म्युचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होता है, बाजार में उतार-चढ़ाव होना बेहद ही आम है। ऐसे में किसी भी स्कीम में निवेश से पहले उससे जुडी जरुरी जानकारी हांसिल करना बेहद ही आवश्यक है, जिससे आपको भविष्य में अधिक नुक्सान या जोखिम न उठाना पड़े। तो चलिए जानते हैं SIP में निवेश और लाभ की पूरी जानकारी।

कैसे बनाए 2000 की SIP से ₹1.59 करोड़ फंड

बता दें, SIP करने से पहले म्युचुअल फंड के कंडीशन पर गौर करना जरुरी है। ऐसे में 2000 रूपये के शुरूआती निवेश और सही तरतीजी से आपको इन्वेस्टमेंट से बड़ा फंड खड़ा करने में मदद मिल सकती है। इसके लिए आपको हर महीने 2000 रूपये की एसआईपी करनी होती है एक भी एसआईपी मिस गए बिना यदि आप 30 साल तक इन्वेस्टमेंट जारी रखना होता है। इस दौरान आप कोई पार्शियल रिडीम नहीं कर पाएंगे, इसके साथ ही आपको अपने इंवेस्टेन्ट का हर साल 10% टॉप-अप करना होगा।

यह भी देखें: कम निवेश, तेज रिटर्न, ये बिजनेस 3 महीने में बना सकता है लखपति, कैसे करना है शुरू देखें

क्या है टॉप-अप?

SIP टॉप-अप म्युचुअल फंड में एक ऐसी सुविधा है, जो निवेशकों को नियमित अंतराल अपनी एसआईपी की किस्त राशि को स्वचालित रूप से बढ़ने की अनुमति देते हैं। टॉप-अप में आपको हर साल अपनी मंथली एसआईपी की रकम को 10% के रेट से बढ़ाना होता है, ऐसे में अगर आप 2000 रूपये की टॉप-अप 30 सालों तक जारी रखते हैं, तो आप कुल 39.47 लाख रूपये निवेश करेंगे, तो 30 सालों बाद आपको कुल 1.59 करोड़ रूपये मिलेंगे, इसमें केवल 1.20 करोड़ रूपये आपके रिटर्न के होंगे।

यह भी देखें: PNB RD Scheme: ₹3,500 रूपए का निवेश करने पर मिलेगा लाखों का रिटर्न इतने साल बाद

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें