क्या आप सुरक्षित और टैक्स से बचने वाले निवेश विकल्प की तलाश कर रहें हैं जो आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न भी दें तो आपके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने शानदार स्कीम को शुरू किया है। इस स्कीम का नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) है। वर्त्तमान में इस योजना में सलाना 7.1% का ब्याज मिल रहा है।

PPF के लाभ और जानकारी
PPF में किए गए निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है इसलिए इसे EEE कहते हैं। आप इसमें न्यूनतम 500 रूपए से लेकर अधिकतम 1.5 लाख सालाना निवेश कर सकते हैं। आप इसे 5-5 साल के लिए आगे कर सकते हैं। लेकिन निवेश 15 साल के लिए किया जाएगा। अभी के समय में सरकार इसमें 7.1% वार्षिक ब्याज दे रही है।
धरा 80C के तहत मिलने वाला पूरा ब्याज टैक्स फ्री मिलेगा। ब्याज हर साल जुड़ेगा जिससे आपकी राशि और बढ़ती जाएगी।
₹40,000 के वार्षिक निवेश पर रिटर्न
अगर आप इस स्कीम में 15 साल तक लगातार हर साल 40 हजार रूपए निवेश करते हैं तो आपका टोटल 10,84,856 रूपए का निवेश रहेगा। यह पैसा आपको बिलकुल टैक्स मुफ्त प्राप्त होगा।
कैसे करें निवेश?
इसमें आप बहुत आसानी से निवेश कर सकते हैं। आप YONO SBI ऐप की सहायता से पीपीएफ अकाउंट ओपन करके ऑनलाइन आसानी से मैनेज कर सकते हैं। आप अपनी वित्तीय स्थिति के आधार पर 12 किस्तों या एक बार ही एक साल का निवेश कर सकते हैं। जैसे ही 7वां साल पूरा होता है आप आंशिक निकासी या लोन प्राप्त कर सकते हैं।
SBI PPF है एक बेहतर स्कीम?
अगर आप रिटायरमेंट के बाद अच्छी जिंदगी जीना चाहते हैं अथवा बच्चों की शिक्षा के लिए फंड जमा करना चाहते हैं तो आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। यह एक सरकारी गांरटीड स्कीम है जिसमें आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा भी सुरक्षित रहता है। इसके साथ यह टैक्स छूट और कम्पाउंडिंग ब्याज से आपको और भी मुनाफा मिलेगा।








