Tags

LIC Money Back Plan: सिर्फ ₹45 रोज़ लगाकर पाएं ₹25 लाख तक, जानें इस स्कीम को क्यों कहा जा रहा ‘पैसा छापने की मशीन’

क्या आप अपने छोटे-मोटे वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के साथ भविष्य के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आप एलआईसी के मनी बैक प्लान में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस योजना में हर दिन 45 रूपए जमा करके आप 25 लाख का फंड बना सकते हैं।

By Manju Negi

क्या आप कम प्रीमियम में शानदार रिटर्न के साथ पैसा सुरक्षित भी करना चाहते हैं तो आपके लिए LIC का मनी बैक प्लान काफी शानदार है। इस योजना में आपको 20 साल तक हर दिन सिर्फ 45 रूपए जमा करने हैं और आपको मैच्योरिटी पर 25 लाख का तगड़ा रिटर्न मिलेगा। यह स्कीम लोगों को काफी पसंद आ रही है और इसे पैसा छापने की मशीन बताया जा रहा है।

LIC Money Back Plan: सिर्फ ₹45 रोज़ लगाकर पाएं ₹25 लाख तक, जानें इस स्कीम को क्यों कहा जा रहा ‘पैसा छापने की मशीन’

LIC मनी बैक प्लान क्या है?

एलआईसी मनी बैक एक 20 साल का प्लान है जिसमें प्रीमियम केवल 15 साल का ही भरना होगा। जितनी भी आपकी बीमित रकम है उसका 20% आपको पांच साल बाद मिलेगा। यानी की बीच बीच में आपको पैसा मिलेगा।

जैसे ही प्लान की मैच्योरिटी पूरी हो जाती है तो मूल राशि का 40% हिस्सा के साथ बचा हुआ बोनस भी मिलेगा। प्रीमियम भुगतान के समय यदि किसी कारणवश व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को जीवन बीमा सुरक्षा का लाभ दिया जाएगा।

कैसे मिलेंगे 25 लाख?

इस स्कीम से जुड़कर अगर आपने 25 लाख रूपए का बीमा प्लान लिया है तो आपको हर महीने 12,500 रूपए (रोजाना 45 रूपए) का प्रीमियम जमा करना है। आपको 15 लाख रूपए 5वें, १०वें और 15वेन वर्ष में प्राप्त होंगे। 20वां साल जब पूरा होगा तो आपको बाकी बचे 10 लाख रूपए और बोनस दिया जाएगा। कुलमिलाकर आपको इस योजना के तहत 25 लाख रूपए की कम मिलती है।

यह भी देखें- LIC Scheme: मात्र 200 रुपये की बचत से आपको मिलेंगे 28 लाख, जानिए क्या है LIC की ये स्कीम

ये प्लान है पैसा छापने की मशीन!

इस प्लान को पैसा छापने की मशीन इसलिए कहा जा रहा है कि इसमें आपको निश्चित अंतराल पर पैसा वापस मिलता रहेगा, यानी की आप अपने जरुरी कामों को आसानी से पूरा करते रहेंगे, चाहे वह बच्चों की पढाई हो या फिर शादी जैसे जरुरी काम। लास्ट में आपको योजना के तहत बोनस के साथ बड़ी मैच्योरिटी राशि प्राप्त होगी।

किसके लिए यह प्लान बेहतर?

जो भी लॉफ कम प्रीमियम में लम्बे समय तक निवेश करना चाहते हैं और उसका पैसा सुरक्षित हो, वे इस प्लान को चुन सकते हैं। इस प्लान में नौकरीपेशा युवा अथवा अन्य व्यक्ति जुड़ सकते हैं। आओ इस प्लान में निवेश करके अपने आवश्यक कामों को पूरा कर सकते है।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें