Tags

LIC Kanyadan Policy: बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सबसे भरोसेमंद योजना, जानें निवेश का पूरा फायदा

बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए माता-पिता एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी योजना में निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश करने से आप अपनी बेटी के आर्थिक जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं।

By Manju Negi

क्या आपकी भी बेटी है तो जरूर ही आप उसके भविष्य को लेकर चिंतित होंगे। अक्सर यह चिंता बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए रहती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक खास और बेहतर बीमा और बचत योजना को लेकर आ गया है जिसका नाम कन्यादान पॉलिसी है। इस पॉलिसी में निवेश करके आप अपनी बेटी के सभी खर्चों को आसानी से पूरा करके उसका उज्जवल जीवन बना सकते हैं।

LIC Kanyadan Policy: बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सबसे भरोसेमंद योजना, जानें निवेश का पूरा फायदा

LIC कन्यदान योजना क्या है?

यह एक पॉलिसी है जो बचत के साथ सुरक्षा भी प्रदान करती है। जीवन बीमा के साथ आप नियमित बचत भी के पाएंगे। अगर पॉलिसीधारक (माता-पिता) की मृत्यु हो जाती है तो आगे के सभी प्रीमियम माफ़ कर दिए जाते हैं, यानी की अब पैसा जमा नहीं करना होगा। पॉलिसी की ख़ास बात यह है कि आकस्मिक मृत्यु पर तुरंत ही 10 लाख की मदद दी जाएगी। वहीं अगर सामान्य रूप से मृत्यु होती है तो 5 लाख रूपए की मदद मिलती है।

बेटी के खर्चों के लिए मैच्योरिटी की तारीख तक हर साल बीमित रही का 10% मिलता रहेगा यानी की 50 हजार रूपए हर साल मिलेंगे। इसके साथ ही टैक्स फ्री मेच्योरिटी राशि मिलेगी।

यह भी देखें- LIC Scheme: मात्र 200 रुपये की बचत से आपको मिलेंगे 28 लाख, जानिए क्या है LIC की ये स्कीम

निवेश और रिटर्न की जानकारी!

यह प्लान बहुत हु ख़ास है आपको पूरी अवधि तक प्रीमियम जमा नहीं करना है, प्रीमियम भुगतान की जो अवधि है बाह पॉलिसी की कुल अवधि से तीन साल कम की होगी।

  • आपको 22 साल तक हर महीने 3,500 रूपए जमा करने हैं। यानी की साल में 41,367 रूपए जमा होंगे।
  • मेच्योरिटी पर आपको 22.5 लाख रूपए का बड़ा फंड टैक्स मुफ्त मिलेगा।
  • इस राशि से आप बेटी की शिक्षा और शादी के खर्चों को पूरा कर सकते हैं।

पात्रता और लाभ

  • पॉलिसी लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • बेटी की आयु न्यूनतम 1 साल की हो।
  • तीन साल के बाद प्रीमियम भुगतान पर लोन लिया जा सकता है।
  • प्रीमियम भुगतान पर धरा 80C के तहत और अवधि समाप्त पर जो राशि मिलेगी वह टैक्स फ्री होगी।
Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें