आज के समय में नौकरी से ज्यादा इम्पोर्टेंस बिजनेस को दी जा रही है, क्योंकि इसमें अपने दम पर व्यक्ति कमाई करके अन्य लोगों को भी रोजगार देता है। बिजनेस ऐसा ही कि आप इसे बिना डिग्री के भी शुरू कर सकते हैं। घर बैठे बहुत सारे व्यापर हैं जिन्हे आप शुरू करके हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं। इनमे से एक कांच की चूड़ियों का बिजनेस है। आप उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की फेमस कांच की चूड़ियों बेचकर मालामाल बन सकते है।

चूड़ियां बेचकर होगा तगड़ा मुनाफा!
सस्ते दाम में चूड़ियां खरीदने के लिए आप फिरोजाबाद की चूड़ी मंडी में जा सकते हैं। यहाँ से चूड़ियां किफायती दाम मर खरीद सकते हैं। आजकल महिलाऐं चूड़ियों में जरकन वाली चूड़ियां अधिक पसंद कर रहें हैं। जरकन चूड़ियों की चमक काफी अच्छी होती है इसलिए बाजार में इनकी डिमांड अधिक है।
इस बिजनेस को करने के लिए आपको पहले थोड़ा बहुत चूड़ियों के डिजाइन और प्रकार के बारे में जानकारी पता कर लेनी है। आप स्थानीय व्यपारियों से इसके बारे में जानकारी मालूम कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Business Idea: तगड़ी डिमांड वाला बिजनेस! हर महीने बनेंगे लाखों रुपये
मात्र 1 लाख का निवेश करें!
इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास कोई बड़ी पूंजी नहीं चाहिए, बल्कि आपको केवल 1 लाख रूपए का निवेश करना है। आपको सामान थोक के भाव खरीदना है। इसके लिए आप फिरोजाबाद के इमामबाड़ा मार्किट जा सकते है, यहाँ थोक मंडियों में जाकर चूड़ियों का माल खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप ऑनलाइन भी चूड़ियों का डिजाइन देख सकते हैं।
फिरोजाबाद में आपको चूड़ियों का प्रति दर्जन 30 रूपए की मिलेगी। अगर आप इसे अपनी दुकान में दोगुनी कीमत में बेचते हैं तो शानदार मुनाफा कमा सकते हैं।
व्यापार को बढ़ाने के लिए जरुरी टिप्स
कांच की चूड़ियों का व्यापार आप आसानी से कर सकते हैं लेकिन आपको कुछ जरुरी टिप्स के बारे में जानकारी मालूम होनी चाहिए ।
- आपको बाजार में पता करना है कि लोग किन चूड़ियों को अधिक खरीद रहे हैं, यानी की किस डिजाइन की डिमांड अधिक है।
- आपको शुरुवात में ही माल अधिक नहीं स्टोर करना है, पहले इसे बिकने दें फिर धीरे धीरे करके सभी चूड़ियों का डिजाइन रखना शुरू करें।
`








