Tags

₹10,000 से शुरू करें यह बिजनेस, सिर्फ 1 महीने में छापें पैसे, कमाई होगी कई गुना

राखियों का बिजनेस शुरू करके आप हर महीने हजारों रूपए की कमाई कर सकते हैं। शुरुवात में आपको यह काम करने के लिए कम ही निवेश करना होगा और मुनाफा दोगना-तिगुना प्राप्त होगा।

By Manju Negi

बिजनेस करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन निवेश करने के मामले में हर कोई पीछे हो जाते है, कि इसके लिए बड़ी पूंजी की जरूरत है। लेकिन कई बिजनेस ऐसे हैं जिसे कम निवेश में शुरू करके महीने में बम्पर कमाई की जा सकती है। आप राखी बनाने और बेचने के बिजनेस को शुरू कर सकते है। यह बिजनेस घर बैठे किया जा सकता है। शुरुआत में आपको केवल 10 रूपए का निवेश करना है।

₹10,000 से शुरू करें यह बिजनेस, सिर्फ 1 महीने में छापें पैसे, कमाई होगी कई गुना

राखी का बिजनेस क्यों है शानदार?

भाई और बहन के पवित्र बंधन और प्यार को दर्शाने के लिए रक्षाबंधन त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर सुंदर सुंदर राखी बांधती है, इसलिए बाजार में राखी की डिमांड इस त्यौहार में बहुत रहती है। बाजार में त्यौहार से पहले ही अलग अलग प्रकार की रंग बिरंगी राखियां सज जाती है। इसके साथ अब ऑनलाइन राखी बेचीं जा रही हैं।

घर पर राखी बनाकर आप अपना ब्रांड भी बना सकते हैं, इन्हे ऑफलाइन और ऑनलाइन बेचकर कमाई कर सकते हैं। एक आकंड़े के मुताबिक राखियों के काम की डिमांड बहुत है, 2018 में यह 3000 करोड़ का यह बिजनेस 2024 में 10 हजार करोड़ रूपए के पार चला गया था।

₹10,000 रूपए का निवेश

अगर आप क्रिएटिव हैं तो अलग और शानदार डिजाइन की राखी बना सकते हैं। आपको इस काम के लिए कच्चे माल और अन्य उपकरण की जरूरत पड़ेगी। इनमे रेशम का धागा, मोती, कुंदन, स्टोन, बिड्स, ग्लू, राखी की थाल और पैकेजिंग सामग्री, कैंची, ग्लू गन, सुई-धागा की जरुरत पड़ेगी। आप यह सामान मात्र 10 हजार रूपए में ख़रीद सकते हैं।

डिजाइन और लागत क्या है?

राखी बनाने की ट्रिक आप यूट्यूब से सीख सकते हैं। आप अलग अलग डिजाइन, कार्टून राखियां और अन्य साधारण राखियां ट्यूटोरियल्स की मदद से सीखकर बना सकते हैं।

साधारण अथवा मोती राखी बनाने में 5 से 10 रूपए का खर्चा आएगा और बाजार में आप इन्हे 20 से 30 रूपए में बेच सकते हैं। वहीँ कार्टून थीम वाली राखी बनाने में 10 से 20 रूपए की लागत लगेगी और 70 से 100 रूपए इसकी बाजार में कीमत रहेगी।

राखियां कैसे बेचे?

अब आपने जितनी भी राखियां तैयार कर ली है उसे बेचने के लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं। ऑफलाइन और ऑनलाइन। ऑफलाइन में आपको स्थानीय दुकानों, बुटीक अथवा अन्य स्टोर से सम्पर्क करना है और उन्हें राखी थोक के भाव बेचनी है। इसके अतिरिक्त आप बाजार में खुद दुकान लगाकर इसे बेच सकते हैं।

आप Amazon, Flipkart, Etsy अथवा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने ब्रांड की राखियों को बेच सकते हैं।

कितना होगा मुनाफा?

अगर आप 10 हजार रूपए का कच्चा माल खरीदते हैं तो इससे कई सौ राखियां बना सकते हैं। आप 5 और 10 रूपए की कीमत की राखी को 30 से 50 रूपए में बिका सकते हैं। यानी की इतने निवेश से आप 30 से 40 हजार रूपए की कमाई कर सकते हैं।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें