Tags

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में वोट डालने जा रहे हैं? वोटर आईडी से मिनटों में ऐसे पता करें अपना पोलिंग बूथ

बिहार के विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं। अगर आप भी वोट देने वाले हैं तो ऑनलाइन तरीके से अपने पोलिंग बूथ की जानकारी चेक कर सकते हैं। आइए पूरी डिटेल्स लेख में जानते हैं।

By Manju Negi

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी कई महीनों पहले से की जा रही थी, लेकिन अब यह इन्तजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। जी हाँ पहले चरण के चुनाव 6 नवंबर से शुरू ही रहे हैं। यह वोटिंग 11 नवंबर तक रहेगी। अगर आप भी चुनाव में शामिल होने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की होने वाली है। मतदान प्रक्रिया को सही तरीके से ऑर्गनाइज़्ड करने के लिए चुनाव आयोग ने बहुत ही महत्वपूर्ण परिवर्तन किया है। प्रत्येक बूथ में केवल 1200 वोटर ही वोट दाल पाएंगे। इसके लिए लाखों मतदाताओं के लिए अलग अलग जगह पर पोलिंग बूथ तैयार कर लिए गए हैं।

इस बार बिहार राज्य 7.42 करोड़ मतदाता है जिनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है। अगर आप भी वोट डालने जा रहे है तो आपको पहले अपना मतदान केंद्र चेक कर लेना है।

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में वोट डालने जा रहे हैं? वोटर आईडी से मिनटों में ऐसे पता करें अपना पोलिंग बूथ

नया पोलिंग बूथ ऑनलाइन कैसे चेक करे?

अपने किस पोलिंग बूथ में वोट डालने जाना है यह जानकारी आप ऑनलाइन कुछ सेकेंड में प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर क्लिक करना है।
  • आपको पेज में लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करना है।
  • फिर आपको 10 अंकों का वोटर आईडी कार्ड नंबर और राज्य में बिहार का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड को दर्जर करके सर्च पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके बूथ नंबर, नाम, पता और अपने विधानसभा क्षेत्र की पूरी डिटेल्स खुलकर आ जाएगी।

Also Read- PF क्लेम के लिए अब नाबालिग बच्चों को नहीं देना होगा गार्जियनशिप सर्टिफिकेट, सीधे खाते में आएगा पैसा

अन्य तरीकों का भी करें इस्तेमाल

  • आपको बिहार के कई इलाखों में QR कोड की सुविधा भी मिल जाएगी। यह क्यूआर कोड जगह जगह लगे हुए हैं आप इन्हे स्कैन करके अपने मतदान केंद्र का पता लगा सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त आप अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी (BLO) से कॉन्टेक्ट करके अपने पोलिंग बूथ की डिटेल्स पता कर सकते हैं।
  • अगर आप ऑनलाइन तरीका नहीं जानते हैं तो आप अपने जिले के निर्वाचन कार्यालय में जाकर जानकारी जान सकते है।
Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें