BH Series Number Plate 2025: एलिजिबिलिटी, रोड टैक्स डिस्काउंट, फायदे और अप्लाई करने का तरीका

क्या आप जानते हैं कि अब आपकी कार का नंबर, 'BH' सीरीज का हो सकता है? यह एक खास नंबर प्लेट है, जो पूरे भारत में मान्य है। क्या आप भी इसके लिए योग्य हैं? कैसे होगा इसका आवेदन? और सबसे बड़ा सवाल, क्या इस पर रोड टैक्स में कोई छूट मिलेगी?

By Pinki Negi

BH Series Number Plate 2025: एलिजिबिलिटी, रोड टैक्स डिस्काउंट, फायदे और अप्लाई करने का तरीका
BH Series Number Plate 2025

क्या आप BH Series Number Plate के बारे में जानते है. यह एक खास तरह की नंबर प्लेट होती है, जिसे कुछ ही लोग लगा सकते हैं. इसे ‘भारत सीरीज’ भी कहते हैं. 2021 में सरकार ने इसे शुरू किया था. यदि आप नई गाड़ी खरीदने का सोच रहे है और उस पर सीरीज नंबर प्लेट लेना चाहते हैं, तो पहले पूरी जानकारी ले लीजिए.

BH Series Number Plate 2025 के फायदे

आपको बता दे की यह नंबर प्लेट सिर्फ प्राइवेट गाड़ियों में लगाई जाती है, कमर्शियल गाड़ियों में नहीं. यदि आप अपनी गाड़ी से एक राज्य से दूसरे राज्य जाते हैं, तो आपको एक साल में अपनी गाड़ी को दूसरे राज्य में फिर से रजिस्टर कराया पड़ता है. इस काम में बहुत समय लग जाता है.

लेकिन अगर आप BH सीरीज नंबर प्लेट लेते है, तो इसमें ये सभी समस्या नही आयेगी. इस नंबर प्लेट में आपको बार -बार गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नही पड़ेगी. यह नंबर प्लेट पूरे भारत में मान्य है, जिससे आपका समय और मेहनत दोनों बचेंगे

भारत सीरीज़ (BH) नंबर प्लेट कौन लगा सकता है ?

यह नंबर प्लेट उन लोगों के लिए अच्छी है, जो अक्सर काम के लिए बार -बार एक राज्य से दूसरे राज्य जाते है. जैसे -सरकारी कर्मचारी, सेना के जवान या वो लोग जो बड़ी कंपनीयों और बैंकों में काम करते हैं.

नंबर प्लेट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

इस नंबर प्लेट को लेने के लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, वर्क आईडी और आपके एम्प्लॉयर द्वारा दिया गया फॉर्म 60 (वर्क सर्टिफिकेट) की जरूरत होगी.

BH Series Number Plate के लिए ऐसे करें आवेदन

इस नंबर प्लेट को लेने के लिए सबसे पहले आपको कार डीलर से संपर्क करना होगा. डीलर आपका फॉर्म 20 भरेगा और आपके सभी ज़रूरी दस्तावेज़ RTO में जमा कर देगा. आवेदन करते समय डीलर BH सीरीज का ऑप्शन चुनेगा. इसके बाद  RTO आपकी योग्यता की जांच करेगा, जांच में सभी जानकारी सही होने पर आपको BH नंबर प्लेट मिल जाएगी.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें