
UPI Loan: अक्सर कई लोग छोटे -छोटे लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर लगाते है, लेकिन अब लोन लेने वालों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है. अब आप अपने UPI के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते है. इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने दिशानिर्देश जारी कर दिए है, जल्द ही यह योजना शुरू हो जाएगी. इसके बाद आपको छोटे लोन लेने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ऐसे मिलेगा लाभ
फिनटेक सेक्टर के संस्थापक के अनुसार, जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है बैंक उन तक पहुंचने के लिए UPI का इस्तेमाल कर रहा है. बैंक उन लोगों को जोड़ने के लिए PhonePe, Paytm, BharatPe, और Navi जैसे ऐप्स के माध्यम UPI पर छोटे लोन की सुविधा दे रहे है. ICICI बैंक जैसे बड़े बैंक और कर्नाटक बैंक जैसे छोटे बैंक भी इस सुविधा को बड़े स्तर पर शुरू करने
प्री-सैंक्शन क्रेडिट लाइन की शुरुआत
सितंबर 2023 में NPCI ने यूपीआई पर प्री-सैंक्शन क्रेडिट लाइन की शुरुआत की थी. शुरू में तकनीकी दिक्कतों के कारण बैंक इसे लागू नहीं कर पाएं थे. लेकिन अब समय बदल गया है, अब बैंक इसे अपना रहे है. NPCI ने 10 जुलाई को बैंकों को आदेश दिए थे कि इस लोन सुविधा का इस्तेमाल केवल उसी काम के लिए होना चाहिए, जिसके लिए उसे मंज़ूरी मिली है.
मिलेंगे कई तरह के लोन
- गोल्ड लोन
- फिक्स्ड डिपॉजिट के खिलाफ लोन
- कंज़्यूमर लोन
- पर्सनल लोन
यूपीआई के 30 करोड़ यूजर्स
उद्योग के विशेषज्ञों के मुताबिक, क्रेडिट UPI को अगली बड़ी सफलता दिला सकता है. अभी UPI के लगभग 30 करोड़ यूजर्स है, जिनमे से 15-20 करोड़ यूजर्स हमेशा एक्टिव रहते हैं. कुछ महीने इसकी गति धीमी रही, इसलिए डिट लाइन इसे नई गति दे सकती है.
