Tags

बड़ी खबर! RBI ने नोटिफिकेशन जारी किया, इन 4 बैंकों का मर्जर आज से लागू, जानें ग्राहकों पर असर

RBI ने आज, 15 दिसंबर 2025 से 4 सहकारी बैंकों के विलय (मर्जर) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह बड़ा कदम गुजरात के बैंकिंग क्षेत्र में लागू हो गया है। इन 4 बैंकों के ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा और उन्हें क्या करना होगा? पूरी जानकारी के लिए पढ़ें!

By Pinki Negi

बड़ी खबर! RBI ने नोटिफिकेशन जारी किया, इन 4 बैंकों का मर्जर आज से लागू, जानें ग्राहकों पर असर
बैंकों का मर्जर

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने गुजरात के कुल चार सहकारी बैंकों के विलय (Merger) को मंज़ूरी दे दी है। इस मर्जर के बाद, ये चार बैंक मिलकर सिर्फ दो बैंक रह जाएँगे। यह विलय बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 के तहत स्वीकृत किया गया है और यह 15 दिसंबर 2025 से लागू हो जाएगा।

दो कोऑपरेटिव बैंक का हुआ विलय

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने द अमोद नागरिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का द भुज मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में विलय (Merger) करने की योजना को मंज़ूरी दे दी है। यह मंज़ूरी बैंकिंग कानूनों के तहत दी गई है। इस विलय के लागू होने के बाद, 15 दिसंबर 2025 से अमोद नागरिक कोऑपरेटिव बैंक की सभी शाखाएँ भुज मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक की शाखाओं के रूप में काम करना शुरू कर देंगी।

दो कोऑपरेटिव बैंकों को विलय करने मंजूरी मिली

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने एक अलग आदेश जारी करते हुए अहमदाबाद के अमरनाथ कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को द कलुपुर कमर्शियल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में मिलाने (विलय) की मंज़ूरी दे दी है। यह विलय भी बैंकिंग नियमों के तहत हुआ है और 15 दिसंबर 2025 से लागू (प्रभावी) हो जाएगा।

गुजरात के सहकारी बैंकों का विलय

आरबीआई की मंज़ूरी के बाद गुजरात के सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में दो स्वैच्छिक विलय आज, 15 दिसंबर 2025 से लागू हो गए हैं। इन फैसलों के बाद, अमरनाथ कोऑपरेटिव बैंक की सभी शाखाएँ अब ‘द कलुपुर कमर्शियल कोऑपरेटिव बैंक’ की शाखाओं के रूप में काम करेंगी। ये विलय बैंकों की आपसी सहमति से किए गए हैं, जो गुजरात के सहकारी बैंकिंग सेक्टर में संरचनात्मक बदलाव लाएँगे, और सभी शाखाएँ आज से नई व्यवस्था के तहत काम करना शुरू कर देंगी।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें