Bank Holiday August 2025: अगस्त में आधे महीने तक बंद रहेंगे बैंक, आपके यहाँ कब-कब बंद रहेंगे बैंक देखें

अगस्त 2025 में बैंकों की छुट्टियों की लंबी लिस्ट आ गई है! क्या आप जानते हैं कि आधे महीने तक बैंक बंद रह सकते हैं? कहीं आपकी कोई ज़रूरी बैंक का काम अटक न जाए! कहीं आपके यहाँ के बैंक भी बंद तो नहीं रहेंगे? जानने के लिए तुरंत देखें पूरी लिस्ट.

By Pinki Negi

Bank Holiday August 2025: अगस्त में आधे महीने तक बंद रहेंगे बैंक, आपके यहाँ कब-कब बंद रहेंगे बैंक देखें
Bank Holiday August 2025

जुलाई का महीना खत्म होने वाला है और अगस्त आने वाला है. इस महीने कई बैंक बंद रहेंगे. इसमें कुछ नेशनल हॉलिडे भी शामिल हैं, जिसमे देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे. अगस्त में ज्यादा छुट्टियां होने के वजह से लगभग आधे महीने बैंक बंद रहेंगे. हालांकि यह छुट्टी विभिन्न राज्यों में अलग-अलग दिन रहेगी. तो आइए जानते है कि अगस्त महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holiday August 2025

तारीखवजहराज्य/क्षेत्र
3 अगस्तकेर पूजात्रिपुरा
8 अगस्तटेंडोंग लो रम फाटसिक्किम और ओडिशा
9 अगस्तरक्षाबंधनउत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान (पूरे मध्य भारत में)
13 अगस्तदेशभक्त दिवसमणिपुर
15 अगस्तस्वतंत्रता दिवसपूरे देश में (नेशनल हॉलिडे)
16 अगस्तजन्माष्टमीदेश के लगभग सभी राज्य
16 अगस्तपारसी नव वर्षगुजरात और महाराष्ट्र
26 अगस्तगणेश चतुर्थीकर्नाटक और केरल
27 अगस्तगणेश चतुर्थीआंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना
28 अगस्तनुआखाईओडिशा, पंजाब और सिक्किम
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें