
पैसे की सुरक्षा और बचत करने के लिए बैंक सबसे बेहतर ऑप्शन है. पैसों का लेन -देन करने के लिए बैंक अकाउंट होना बेहद जरूरी है. बैंक अकाउंट भी कई प्रकार के होते है. आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी अकाउंट खुलवा सकते है. लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि एक व्यक्ति के पास कितने बैंक अकाउंट होने चाहिए. तो आइए जानते है.
बैंक के प्रकार
ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक आपको कई तरह के खाते खोलने का ऑप्शन देते है, जैसे -सेविंग अकाउंट, करेंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट और जॉइंट अकाउंट. ज़्यादातर लोग अपनी बचत के लिए सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं. इसमें ग्राहक हर महीने कुछ पैसे जमा करते है और बैंक उन पैसों पर ब्याज देता है.
एक व्यक्ति कितने बैंक खाते खुलवा सकता है?
ज्यादातर लोग एक या उससे ज्यादा सेविंग अकाउंट रखते हैं. RBI के अनुसार, ग्राहक कितने भी बैंक अकाउंट खुल सकते हैं, इसमें सरकार की तरह से कोई रोक नहीं होती है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि तीन से ज्यादा सेविंग अकाउंट रखने से परेशानी हो सकती है. क्योंकि सैलरी अकाउंट को छोड़कर बाकी सभी खातों में कम से कम पैसे रखने होते हैं. अगर आपके पास तीन से ज़्यादा खाते हैं, तो आपको उन सभी में न्यूनतम बैलेंस रखना होगा और उसे चालू रखने के लिए समय -समय पर पैसों का लेन -देन भी करना होगा. यदि आप ऐसा नहीं करते है तो बैंक आपका खाता बंद कर सकता हैं. इसलिए जरूरत से ज्यादा अकाउंट नहीं खोलने चाहिए.