
Ayushman Card Rules: देश में गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया गया है। सरकार द्वारा इस स्कीम के तहत उम्मीदवार परिवारों को हर साल 5 लाख रूपए का मुफ्त इलाज दिया जाता है। यानी कि आप किसी भी गंभीर बीमारी का इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इलाज करते करते यदि किसी लिमिट खर्च हो जाती है तो क्या मुफ्त में इलाज होना बंद हो जाएगा। आइए इस सवाल का अंसार इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
यह भी देखें- Aadhaar Update: आधार पहचान नहीं तो क्या होगा सरकारी योजनाओं पर असर? राशन से पेंशन तक कहां जरूरी है ये डॉक्यूमेंट
क्या 5 लाख खर्च होने पर लिमिट बढ़ेगी?
जी नहीं, सरकार ने हर साल की लिमिट तय की है, आपको एक वर्ष में केवल 5 लाख रूपए का ही मुफ्त इलाज मिलता है। यह लिमिट नहीं बढ़ती है आपको अगले साल का ही इंजतार करना पड़ेगा। सरकार ने लिमिट इसलिए रखी है ताकि देश के सभी लोग इसका फायदा उठा सके। आपको हमेशा ही सोच समझकर अपना इलाज करना है। जब इलाज की खास जरुरत है अथवा गंभीर बीमारी है तभी इस आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल करें।
क्या गंभीर बीमारी में मिलेगी आर्थिक सहायता?
5 लाख रूपए जब आपके इलाज में खत्म हो जाएंगे तो उसके बाद मुफ्त इलाज नहीं हो पाएगा। अगर आपको गंभीर बीमारी है और सख्त इलाज की जरुरत है तो आप अस्पताल अथवा राज्य सरकार से अतिरिक्त फंडिंग की मांग कर सकते है लेकिन आपको सहयता मिलेगी इसकी गारंटी नहीं है। इसलिए यह ध्यान रखें कि आप इस लिमिट का इस्तेमाल जरुरी समय पर करें।
