
Ayushman Card Rules: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शुरू किया है। इस योजना की सहायता से लोग अपनी गंभीर बीमारी का इलाज बिलकुल मुफ्त में करा सकते हैं। स्कीम के जरिए पात्र नागरिकों को आयुष्मान कार्ड मिलता है जिसमें 5 लाख तक का इलाज फ्री में हो सकता है। लेकिन कई लोगों के मन में योजना से जुड़े सवाल होते हैं कि यदि कार्ड की 5 लाख रूपए की लिमिट खत्म हो जाती है तो फिर भी इलाज मुफ्त में होता है, इन सवालों के जवाब हम आपको इस लेख के माध्यम से देने वाले हैं।
यह भी देखें- जन्म प्रमाण पत्र बनाने के बदल गए नियम, इन मामलों में SDM की परमिशन लेनी होगी जरूरी, देखें पूरी खबर
आयुष्मान कार्ड से 5 लाख का मुफ्त इलाज
आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार लाभार्थी परिवार को 5 लाख रूपए का स्वास्थ्य कवरेज दिया जाता है और यह एक वर्ष के लिए होता है। यानी की आप इस राशि का इस्तेमाल एक साल के लिए अपने इलाज के लिए करवा सकते हैं।
यदि परिवार के सदस्य का किसी गंभीर बीमारी का इलाज हो रहा है और पांच लाख की लिमिट खत्म हो जाती है तो तब आपको अगले वर्ष ही नई लिमिट मिलेगी। नया वर्ष आते ही फिर से 5 लाख की लिमिट चालू हो जाती है।
यह भी देखें- जनधन खाताधारकों के लिए जरूरी अलर्ट! री-केवाईसी अनिवार्य, वरना रुक सकती है सुविधाएं
क्या इसकी लिमिट बढ़ेगी?
जी नहीं, यह सवाल अक्सर कई लोगों द्वारा पूछा जाता है लेकिन उनको बता दें 5 लाख रूपए की लिमिट सीमा को नहीं बढ़ाया जाएगा। इस योजना के तहत सभी श्रेणियों के नागरिकों को सामान रूप से लाभ मिलता है।
लिमिट खत्म होने के बाअद यदि बहुत गंभीर मामला है अथवा बीमार है, तो ऐसी स्थिति में राज्य सरकार अथवा अस्पताल से मदद हेतु सिफारिस कर सकते हैं। लेकिन वे आपकी वित्तीय सहायता जरूर करेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है।
जब भी आप इस योजना के तहत इलाज करवाते हैं तो ध्यान रखे इसकी लिमिट भी है। जब आपको बहुत जरुरी, गंभीर बीमार का इलाज करवाना है तो आप योजना का फायदा उठा सकते हैं।
