Tags

ATM Withdrawal Limit Change: अब ATM से पैसे निकालना पड़ेगा महंगा! बैंकों ने बदले फ्री ट्रांजैक्शन के नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

भारतीय रिवर्ज बैंक और विभिन्न बैंकों ने ATM से जुड़े मुफ्त ट्रांजेक्शन के नियमों और शुल्कों में बहुत बड़ा बदलाव किया है। अब अगर आप एटीएम से पैसा निकालते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है।

By Manju Negi

क्या आप ATM से पैसे निकालने जा रहें हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। अब एटीएम से बार बार पैसा निकालना आपको महंगा पड़ सकता है क्योंकि भारतीय रजर्व बैंक ने ATM से सम्बंधित नियमों में बड़ा बदलाव किया है। यह नियम अभी नहीं बल्कि 1 मई 2025 से लागू किए जा चुके हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

ATM Withdrawal Limit Change: अब ATM से पैसे निकालना पड़ेगा महंगा! बैंकों ने बदले फ्री ट्रांजैक्शन के नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

क्यों किया गया है बदलाव?

बता दें ATM सेवाओं की कॉस्ट बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए RBI ने बदलाव किया है। इसमें ATM चलने, कैश मैनेजमेंट एवं तकनीकी सुरक्षा बनाए रखना का पूरा खर्चा शामिल है। यह खर्चा अब बढ़ गया है जिसके लिए बैंकों को अपना खर्चा वसूलने के लिए अतिरिक्त चार्ज लेना पड़ेगा।

ATM के नए नियम क्या है?

अब मुफ्त ट्रांजेक्शन सिर्फ 5 बार तक ही किया जा सकता है। मेट्री शहरों में यह सीमा घटा दी गई है, महीने में सिर्फ 3 मुफ्त ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।

अगर ग्राहक की मुफ्त सीमा खत्म हो जाती है तो उसे हर लेनदेन पर 23 रूपए का शुल्क देना होगा। अगर आप बैलेंस चेक अथवा निकासी करते हैं तो उस पर यह शुल्क लागू होता है।

यह भी देखें- Home Loan EMI Relief: होम लोन वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! RBI के नए फैसले से अब कम हो सकती है आपकी EMI, जानें पूरी खबर

आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा? कैसे करें बचाव

यह सीमा पार करने के बाद पहले हर लेनदेन पर 21 रूपए का चार्ज लगता था लेकिन अब यह बढ़कर 23 कर दिया गया है। ग्राहक पांच से अधिक बार यदि एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो उनकी जेब से एक्स्ट्रा पैसे जाएंगे।

अगर आप इस खर्चे से बचना चाहते हैं तो आपको लेनदेन के लिए अपनी बैंक के ATM का इस्तेमाल सीमित मात्रा में करना है। आप इसकी स्थान पर UPI, नेट बैंकिगं एवं मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। बड़ी रकम अथवा जरुरत पड़ने पर ही एटीएम से कैश निकाले।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें