Tags

Annu Kapoor Statement: अन्नू कपूर का तमन्ना भाटिया को लेकर बयान हुआ वायरल, यूजर्स ने लगाई फटकार

हाल ही में अन्नू कपूर एक इंटरव्यू में गए जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहें हैं। ये इसलिए क्योंकि उन्होंने आज की रात गाने की फेमस एक्टर्स तमन्ना भाटिया के डांस स्टेप्स की तारीफ के बदले उनके शरीर पर फोकस करते हुए अभद्र टिप्पणी की है।

By Manju Negi

Annu Kapoor Statement: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को आजकल कौन नहीं जनता, आज की रात गाना से फेमस हुई तमन्ना आजकल कई लोगों के दिल पर राज करती है। दर्शकों के बीच बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2, इस गाने की वजह से छाई थी। इनके डांस स्टेप्स और आदाएं होती ही इतनी शानदार है कि हर कोई इन पर मरता है।

लेकिन हाल ही में इनके इसी पॉपुलर गाने पर आपत्तिजनक टिप्पणी हुई जो कि अभिनेता अन्नू कपूर ने की है, यह खबर सोशल मीडिया पर एक सनसनी बनी हुई है। 69 साल के अभिनेता को जमकर ट्रोल करके ठरकी कहा जा रहा है।

Annu Kapoor Statement: अन्नू कपूर का तमन्ना भाटिया को लेकर बयान हुआ वायरल, यूजर्स ने लगाई फटकार

अन्नू कपूर ने कहा दूधिया बदन

हाल ही में, शुभांकर मिश्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अन्नू कपूर को इंटरव्यू के लिए इन्वाइट किया था, और वे इस शो में पहुंचे भी थे। इस दौरान के बात में अन्नू कपूर ने तमन्ना भाटिया की काफी तारीफ की और उनके शरीर को दूधिया बदन कहा। यह टिप्पणी तब की गई जब होस्ट ने इनसे पहले तमन्ना के गाने आज के रात पर सवाल पूछा था। गाने की जबरदस्त तारीफ़ करते हुए उन्होंने तमन्ना पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा और खबर से विवाद छिड़ गया है।

अन्नू कपूर ने उत्साह और रिएक्शन के साथ कहा कि माशाअल्लाह क्या दूधिया बदन है। यह अब एक विवादित बयान बन गया है। इसके बाद होस्ट कहता है कि यह गाना ऐसा है जिसे सुनकर बच्चे सो जाते हैं, तो इस पर तुरंत ही अन्नू कपूर का बयान आया, कितने उम्र के बच्चे सो जाते हैं…. 70 साल के उम्र का बच्चा हो सकता है ना…. बहन अपने गाने से, अपने शरीर से, अपने दूधिया चेहरे से बच्चों को सुलाती है, बहुत अच्छी बात है।

ट्रोलिंग का शिकार हुए अन्नू कपूर

तमन्ना भाटिया के लिए बोली गयी यह बात फैंस को काफी भद्दी और घटिया लग रही है। सोशल मीडिया के यूजर्स का कहना है कि अन्नू कपूर ने अभिनेत्री के लिए अभद्र टिप्पणी की है और उनका सम्मान गिराने की कोशिश की है। यूजर्स ने इस वीडियो पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है।

  • इस पर एक यूजर ने लिखा कि, अन्नू कपूर ऐसी ठरकी वाइब्स क्यों दे रहें हैं।
  • तो वहीं दूसरे ने कहा कि, आप अपनी बेटी के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कई लोगों का कहना है कि अपनी उम्र का लिहाज करें, बुजुर्ग होने के नाते उन्हें सम्मानजनक भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए।

लेकिन कई यूजर्स ने अन्नू कपूर के साथ थे, लेकिन अधिकतर इस टिप्पणी से नाराज और जमकर ट्रोल कर रहें हैं।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें