
जिन लोगों का जन धन अकाउंट 10 साल पुराना हो गया है, उन्हे 30 सितंबर 2025 से पहले Re-KYC करना होगा. यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है. सरकार ने केवाईसी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हर ग्राम पंचायत में कैंप लगाए है. इन कैंपों में आपको अपना आधार कार्ड और पते का प्रमाण लेकर जाना होगा, जिसके बाद केवाईसी प्रक्रिया पूरी होगी. KYC करने के बाद आपका बैंक अकाउंट चालू रहेगा और आपको सरकारी योजनाओ का लाभ मिलता है.
ऐसे करें केवाईसी अपडेट
बैंक की सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए समय -समय पर KYC यानी ‘अपने ग्राहक को जानें’ की प्रक्रिया पूरी करनी होती है. Re-KYC का अर्थ है कि अपनी जानकारी को दोबारा से अपडेट करना. केवाईसी अपडेट करने के लिए आपको बैंक को अपना नया पता, मोबाइल नंबर या कोई और जरूरी जानकारी देनी होती है.
1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक चल रहे कैंप
RBI गवर्नर ने जानकारी दी है कि जन धन योजना में जिनके अकाउंट 10 साल पुराने हो गए है, उन्हे री-केवाईसी (Re-KYC) कराना अनिवार्य है. सभी सरकारी बैंक 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक देश की हर पंचायत में कैंप लगा रहे है. इन कैंपों की मदद से नागरिक जन धन खाताधारक अपनी Re-KYC करवा सकते है.
ऐसे करें री-केवाईसी प्रक्रिया
ग्राहकों को री-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपने बैंक की शाखा या कैंप में जाना होगा. वहां आपको आधार कार्ड और एड्रेस का प्रमाण जैसे -बिजली का बिल जमा करना होगा. साथ ही आपको एक केवाईसी फॉर्म भरना होगा और अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद केवाईसी अपडेट हो जायेगा.