Tags

Airtel vs Jio: कौन दे रहा है सबसे सस्ता और बेस्ट 5G प्लान? यहाँ देखें

Airtel और Jio, दोनों ही अपने यूजर्स के लिए समय समय पर 5G प्लान लॉन्च करते रहते हैं। इनमे वैलिडिटी, डेटा लाभ और अन्य सभी लाभ शामिल रहते है। लेकिन क्या आप जानते हैं इनका कौन सा सस्ता बेस्ट 5G प्लान है जिसे आपको चुनना चाहिए। आइए इसके बारे में जानते हैं।

By Pinki Negi

देश में Jio और Airtel दोनों ही 5G नेटवर्क सेवाएं प्रदान कर रहें हैं। ऐसे में जानना बेहद जरुरी हो जाता है कि इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों में किसके प्लान सबसे बेस्ट है जिससे यूजर्स को लाभ मिल रहा है। कई लोग इस बात को लेकर बहुत कन्फ्यूजन में रहते हैं। आज इस लेख में हम यही जाएंगे कि इनके कौन सबसे बेस्ट 5G प्लान है जो बेहतर वैलिडिटी, डेटा और अन्य लाभों को प्रदान करते हैं।

Airtel vs Jio: कौन दे रहा है सबसे सस्ता और बेस्ट 5G प्लान? यहाँ देखें

Airtel और Jio अनलिमिटेड 5G प्रदाता

इन दोनों कंपनियों द्वारा ही अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा दी जा रही है। लेकिन इसका लाभ लेने के लिए आपके पास 5G स्मार्टफोन और आप 5G कवरेज वाले क्षेत्र में होने चाहिए। इसके साथ ही आपका 239 रूपए या उससे अधिक का सक्रिय प्रीपेड अनलिमिटेड प्लान होना चाहिए।

यह भी देखें- Airtel Recharge Offer: एयरटेल ग़रीबों के बजट में लाया सस्ता रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग

Airtel 5G प्लान्स की जानकारी!

प्लान अवधि 4G डेटा प्रति दिन 5G डेटा कॉलिंग/SMS
239 रूपए 24 दिन 1 GBअनलिमिटेड अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS रोजाना
299 रूपए 28 दिन 1.5 GBअनलिमिटेड अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS रोजाना
479 रूपए 56 दिन 1.5 GBअनलिमिटेड अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS रोजाना

Jio के प्रमुख 5G प्लान्स

अगर आप 239 रूपए या इससे अधिक कीमत वाले प्लान चुनते हैं तो आपको इनके साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलता है।

प्लान वैलिडिटी 4G डेटा प्रति दिन 5G डेटा कॉलिंग/SMS
239 28 दिन 1.5 GBअनलिमिटेड अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS रोजाना
299 28 दिन २ GBअनलिमिटेड अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS रोजाना
666 84 दिन 1.5 GBअनलिमिटेड अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS रोजाना

सबसे सस्ता और बेस्ट 5G प्लान किसका है?

आपने ऊपर इन दोनों कंपनियों के 5G प्लान देख ही लिए होंगे। इनमे से एक प्लान 239 रूपए है जो जियो और एयरटेल दोनों में ही उपलब्ध है। JIO में इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन, 1.5 GB 4G डेटा मिलता है, जबकि Airtel में 239 के इस प्लान में हर दिन 1 GB डेटा और 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है। अब आप आसानी से समझ गए होंगे कि इसमें से Jio का प्लान बेस्ट है जो इस प्लान में कुछ दिन की अवधि का लाभ और देता है और डेटा भी देता है।

अब आप अपने जरूरत के हिंसा से बेस्ट 5G प्लान चुन सकते हैं। आपको अपने इलाके में चेक करना है कि Jio अथवा Airtel में से किसका 5G नेटवर्क बढ़िया और मजबूत है। इसके अलावा आप Jio के 4G प्लान को भी चुन सकते हैं। आपको एक्स्ट्रा प्लान में क्या चाहिए इसका चयन भी कर सकते हैं।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें