
अगर आप Airtel, Jio या Vi का सिम इस्तेमाल करते है, और बस इसे चालू रखना चाहते है, बिना इंटरनेट चलाए, तो आपके लिए अच्छी खबर है, ट्राई के आदेश के बाद तीनों प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने सस्ते रिचार्ज प्लान उतारे है, जिनमें यूजर्स को डेटा है लाभ नहीं मिलता।
यह भी देखें: Xiaomi 15T Pro आ रहा है 200MP कैमरा, Snapdragon 8 Gen 4 और HyperOS 2.0 के दमदार फीचर्स के साथ!
Airtel के फ्री डेटा प्लान्स
Airtel के आपस दो ऐसे प्लान है, जिनमें डेटा नहीं दिया जाता, लेकिन कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है, पहला प्लान 469 रुपए का है, जिसकी वैलिडिटी 84 दिन है, इनमे अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और 900 फ्री SMS मिलते है, दूसरे प्लान की बात करे तो दूसरा प्लान 1849 का है, जिसकी वैधता पूरे 365 दिन की है, इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग और 3600 फ्री SMS की सुविधा मिलती है।
Vi के प्लान्स
Vi के पास भी Airtel जैसे ही दो डेटा -फ्री प्लान्स है, पहला 470 का है, जिसकी वैधता 84 दिन है, और दूसरा 1849 का प्लान 365 दिनों की वैधता देता है, दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग और फ्री SMS की सुविधा मिलती है, इन प्लानों के फायदे लगभग Airtel जैसे ही है।
यह भी देखें: 5500mAh बैटरी, 90W चार्जिंग और 50MP कैमरे के साथ Vivo लाएगा नया फोन, कीमत भी होगी बेहद कम
Jio के डेटा फ्री प्लान्स
Jio भी दो प्लान्स देता है, जो डेटा के बिना है, पर कॉलिंग और SMS की सुविधा देते है, 84 दिनों के लिए प्लान 448 रुपए का है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते है, दूसरा प्लान 1748 रुपए का है, जिसकी वैलिडिटी 336 दिनों की है, और इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS मिलते है, यह प्लान उन लोगों के लिए सही है, जिन्हें सिर्फ कॉलिंग और मैसेज की जरुरत होती है।