
अक्सर आपने देखा होगा कब आपके मोबाइल का रिचार्ज खत्म हो जाता है तो तुरंत ही उसी समय से आपकी आउटगोइंग कॉल बन हो जाती है। यानी की आप किसी को कॉल नहीं कर सकते हैं लेकिन इनकमिंग कॉल कुछ दिन तक चालू रहती है। वहीं अगर आप लम्बे समय तक रिचार्ज नहीं करते हैं तो सिम बंद भी ही जाती है और यह नंबर किसी दूसरे को मिल जाता है। अगर आप Airtel, Jio, BSNL, VI के ग्राहक हैं लेकिन आपको यह नहीं पता है कि इनका रिचार्ज खत्म होने के बाद कितने दिन तक सिम चालू और इनकमिंग सुविधा चालू रहती है तो कोई बात नहीं, हम आपको इस लेख में यह सभी जानकारी उपलब्ध कराने जा रहें हैं।
यह भी देखें- मात्र 2099 रुपये में मिल रहा AI फीचर फोन लॉन्च, 64GB मेमोरी के साथ अभी अपना बनाएं
Jio और BSNL का सिम रहेगा चालू!
यदि आप लम्बे समय तक अपने सिम को बिना रिचार्ज कराएं चालू रखना चाहते हैं तो आपके लिए Jio और BSNL का सिम बेस्ट ऑप्शन है। रिचार्ज खत्म होने के बाद जियो की इनकमिंग कॉल हमेशा चालू रहती है यानी की आपका नंबर कभी भी बंद होने वाला नहीं है।
ठीक इसी प्रकार BSNL का सिम भी है। रिचार्ज खत्म होने के बाद भी यह सिम एक्टिव रहता है। यह नंबर आपका कभी भी बंद नहीं होगा। इसमें आपकी इनकमिंग कॉल चालू रहेंगी यानी की भले ही आप किसी को कॉल न कर पाएं लेकिन आपको कोई भी कॉल कर सकता है। यदि आपका बीएसएनएल सिम है तो इसमें आपको कई सस्ते प्लान मिल जाएंगे जिससे आप अपने सिम को चालू रख सकते हैं।
Airtel और VI में जरुरी है रिचार्ज
ऊपर बताई गई दोनों सिम से Airtel और VI के नियम थोड़े अलग और कड़े हैं। यदि आप इन कंपनियों की सिम में समय से पहले रिचार्ज और चालू नहीं कराते हैं तो आपको दिक्क्त आ सकती है। हर सिम की तरह ही रिचार्ज वैलिडिटी खत्म होने पर आउटगोइंग कॉल की सुविधा उसी समय से बंद हो जाएंगी यानी की आप किसी को कॉल नहीं कर पाएंगे।
दोनों साइमन में कुछ दिन तक इनकमिंग सेवा एक्टिव रहती है लेकिन कई महीने तक आप इसमें रिचार्ज नहीं कराते हैं तो आपकी इनकमिंग कॉल सुविधा बंद हो जाएगी। इसके साथ ही लम्बे समय तक सिम में रिचार्ज न कराने पर कम्पनी वाले उस ग्राहक का सिम बंद करके उसे किसी व्यक्ति को दे देते हैं।