
रिलायंस जियो के बाद अब भारती एयरटेल (Airtel) ने भी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए कुछ नए और किफ़ायती रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। महंगे रिचार्ज को लेकर ग्राहकों की नाराज़गी को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियाँ अब धीरे-धीरे कम बजट वाले प्लान वापस ला रही हैं।
एयरटेल के पास वैसे तो ₹22 से लेकर ₹361 तक के कई डेटा पैक पहले से मौजूद हैं, लेकिन नई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने कुछ खास क्षेत्रों (सर्किल्स) के लिए दो नए शॉर्ट-टर्म डेटा पैक पेश किए हैं। इन प्लान्स में मात्र 3 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, लेकिन रोज़ाना इस्तेमाल के लिए भरपूर डेटा दिया जा रहा है, जो उन लोगों के लिए बेहतरीन है जिन्हें कम समय के लिए ज़्यादा इंटरनेट की ज़रूरत होती है।
Airtel का धमाकेदार ऑफर
एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद सस्ता डेटा पैक पेश किया है, जिसकी कीमत मात्र 39 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी 3 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को हर दिन 3GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है, यानी कुल 9GB डेटा का लाभ मिलेगा। अगर आप डेली लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 50 पैसे प्रति MB की दर से चार्ज देना होगा। कंपनी ने फिलहाल इस प्लान को चुनिंदा क्षेत्रों के लिए ही उतारा है, जिसका फायदा उत्तर प्रदेश (पूर्व), महाराष्ट्र और तमिलनाडु के एयरटेल यूजर्स उठा सकते हैं।
कौन सा रिचार्ज है आपके लिए बेस्ट और कहाँ मिलेगी ज़्यादा बचत
एयरटेल के पास एक ₹33 वाला डेटा पैक भी मौजूद है, जिसमें केवल 1 दिन के लिए 2GB इंटरनेट डेटा मिलता है। इस प्लान में भी डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति MB का चार्ज लगता है। हालांकि, अगर दोनों की तुलना करें तो ₹39 वाला प्लान कहीं ज़्यादा फ़ायदेमंद नज़र आता है। जहाँ ₹33 में सिर्फ 1 दिन के लिए 2GB डेटा मिलता है, वहीं मात्र 6 रुपये ज़्यादा खर्च करके ₹39 वाले पैक में आपको 3 दिनों के लिए कुल 9GB डेटा मिल जाता है। साफ़ है कि कम कीमत में ज़्यादा इंटरनेट और लंबी वैलिडिटी चाहने वाले यूज़र्स के लिए ₹39 वाला पैक एक बेहतर विकल्प है।
बेस प्लान के साथ पाएं एक्स्ट्रा इंटरनेट का फायदा
एयरटेल के ये नए डेटा टॉप-अप पैक खास तौर पर उन प्रीपेड ग्राहकों के लिए हैं, जिनके पास पहले से ही कोई वैलिडिटी वाला बेस प्लान एक्टिव है। ये पैक अलग से सिम की वैलिडिटी नहीं बढ़ाते, बल्कि आपके मौजूदा प्लान में इंटरनेट खत्म होने पर एक्स्ट्रा डेटा की कमी को पूरा करने का काम करते हैं। इसका मतलब है कि अगर आपके नंबर पर आउटगोइंग सर्विस पहले से चालू है, तभी आप इन छोटे रिचार्ज का इस्तेमाल कर हाई-स्पीड इंटरनेट का मज़ा ले पाएंगे।
भारी इंटरनेट इस्तेमाल के लिए बेस्ट है एयरटेल का ₹39 वाला प्लान
अगर आप कम समय के लिए बहुत ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं—जैसे फिल्में डाउनलोड करना या ऑनलाइन गेमिंग—तो एयरटेल का ₹39 वाला डेटा पैक आपके लिए सबसे शानदार विकल्प है। यह प्लान उन यूज़र्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो किफायती दाम में हाई-स्पीड डेटा चाहते हैं। हालांकि, रिचार्ज करने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि आप उन चुनिंदा सर्किल्स (जैसे यूपी ईस्ट, महाराष्ट्र या तमिलनाडु) में हैं या नहीं, जहां कंपनी ने फिलहाल यह विशेष ऑफर पेश किया है। कम खर्च में ज्यादा इंटरनेट चाहने वालों के लिए यह एक ‘वैल्यू फॉर मनी’ सौदा साबित हो सकता है।









