Tags

आधार अपडेट के लिए अब चाहिए होंगे ये नए दस्तावेज! UIDAI ने बदली पूरी लिस्ट, आज ही देख लें जरूरी पेपर्स

आधार कार्ड अपडेट कराने के पुराने नियम अब बदल चुके हैं! UIDAI ने साल 2025-26 के लिए जरूरी दस्तावेजों की नई लिस्ट जारी की है। अगर आप भी नाम, पता या जन्मतिथि सुधारना चाहते हैं, तो बिना इन नए पेपर्स के आपका काम अटक सकता है। पूरी लिस्ट और ऑनलाइन अपडेट का तरीका यहाँ देखें।

By Pinki Negi

आधार अपडेट के लिए अब चाहिए होंगे ये नए दस्तावेज! UIDAI ने बदली पूरी लिस्ट, आज ही देख लें जरूरी पेपर्स
आधार अपडेट

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने साल 2025-26 के लिए आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करने के जरूरी दस्तावेजों की एक नई लिस्ट जारी की है। अब पहचान, पता और जन्मतिथि बदलने के लिए इन्हीं चुनिंदा दस्तावेजों का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

इसके साथ ही UIDAI ने साफ किया है कि एक व्यक्ति का केवल एक ही आधार नंबर वैध होगा। यदि तकनीकी खराबी या बार-बार आवेदन करने की वजह से किसी के पास एक से ज्यादा आधार आईडी बन गई हैं, तो केवल सबसे पहले बना हुआ आधार ही सक्रिय (Active) माना जाएगा। इसलिए, अपना आधार अपडेट कराने से पहले इन नए नियमों और सही दस्तावेजों की जानकारी होना बेहद जरूरी है।

आधार कार्ड अपडेट के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची (2025-26)

  • पहचान का प्रमाण (Proof of Identity):
    • पैन कार्ड (PAN Card)
    • वोटर आईडी (Voter ID)
    • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
    • सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो पहचान पत्र
  • पते का प्रमाण (Proof of Address):
    • यूटिलिटी बिल (जैसे बिजली, पानी या टेलीफोन का बिल)
    • बैंक पासबुक (Bank Passbook)
    • राशन कार्ड (Ration Card)
    • सरकारी आवास योजनाओं के आधिकारिक दस्तावेज
  • जन्म तिथि का प्रमाण (Proof of Date of Birth):
    • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
    • पासपोर्ट (Passport)
    • SSLC प्रमाणपत्र या मार्कशीट
  • संबंधों का प्रमाण (Proof of Relationship):
    • राशन कार्ड (जिसमें परिवार के सदस्यों के नाम हों)
    • MGNREGA (मनरेगा) जॉब कार्ड
    • माता-पिता के नाम के साथ जारी जन्म प्रमाण पत्र

घर बैठे आधार कार्ड अपडेट करने का आसान तरीका

  • स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और अपने आधार नंबर व OTP के जरिए लॉगिन करें।
  • स्टेप 2: स्क्रीन पर दिख रही अपनी पहचान और पते की जानकारी को ध्यान से जांचें कि वह सही है या नहीं।
  • स्टेप 3: जानकारी सही होने पर “I confirm that the above information is accurate” वाले विकल्प पर टिक करें।
  • स्टेप 4: अब लिस्ट में से उस पहचान पत्र (ID Proof) को चुनें जिसे आप जमा करना चाहते हैं।
  • स्टेप 5: अपना आईडी प्रूफ अपलोड करें। ध्यान रखें कि फाइल 2 MB से कम हो और फॉर्मेट JPEG, PNG या PDF हो।
  • स्टेप 6: इसके बाद ड्रॉप-डाउन मेनू से अपने पते का प्रमाण (Address Proof) वाला दस्तावेज चुनें।
  • स्टेप 7: एड्रेस प्रूफ की फाइल (2 MB से कम) को पोर्टल पर अपलोड करें।
  • स्टेप 8: अंत में, सभी जानकारी चेक करने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करके प्रक्रिया पूरी करें।
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें