
Aadhaar Correction Tips: हमारी पहचान बताने के लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी दस्तावेज है. इस दस्तावेज की जरूरत बैंक से लेकर सरकारी योजनाओ तक हर जगह होता है. लेकिन कई बार इसमें कुछ जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर गलत हो जाती है या फिर उन्हे अपडेट करवाना होता है.
इस बदलाव को करने के लिए हमें हर बार अलग -अलग जाकर ये सभी जानकारी सही करानी होती है, जिसमे बार -बार फीस भी देनी पड़ती है और समय, पैसा भी बर्बाद होता है. अगर आप एक साथ कई जानकारी अपडेट करना चाहते हैं, तो आपके पास एक आसान तरीका है. तो आइए जानते है आधार कार्ड में एक साथ कई जानकारी कैसे सही करें.
एक साथ आधार की जानकारी को ऐसे सही करें
आधार में किसी भी जानकारी को अपडेट करने के दो तरीके है- ऑनलाइन और ऑफलाइन. ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा. ऑनलाइन में आप अपना नाम या पता जानकारी बदल सकते हैं. इसके लिए आपको आधार पोर्टल पर जाकर अपडेट के लिए रिक्वेस्ट करना होगा. अगर आपको अपनी जन्मतिथि, बायोमेट्रिक्स या फ़ोटो अपडेट करानी है, तो आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा. अच्छी बात तो यह है कि आप एक ही बार में अपनी सारी जानकारी ठीक करवा सकते हैं. इसके लिए आपको बार-बार सेंटर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी
लगेगी इतनी फीस
UIDAI ने आधार अपडेट प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है. अब अपडेट के लिए एक तय फीस रखी गई है, जो की 50 रुपए है. अगर आपको एक साथ कई चीजें, जैसे- नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट कराने हैं, तो आपको सिर्फ एक बार 50 रुपए देंगे होंगे. अपडेट कराने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर अपने जरूरी दस्तावेज़ ले जाने होंगे.अधिकतर लोगों को यह जानकारी नही होती है, इसलिए वह छोटी -चोटी जानकारी अपडेट कराने के लिए बार -बार आधार सेंटर जाते हैं. एक ही बार में सभी काम कराने से पैसा और समय दोनों बच जाता है.
