क्या आप अपने आधार को अपडेट करने की सोच रहें हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। बता दें UIDAI ने हाल ही ने अपडेट की प्रक्रिया की फीसमें बड़ा बदलाव किया है। अब अगर आप नाम चेंज करते हैं अथवा बायोमेट्रिक डिटेल्स तो आपको पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इस नए नियम से देश के करोड़ो लोग प्रभावित होंगे। आइए नई फीस क्या हैं और यह बदलाव क्यों किया गया है।

आधार अपडेट की नई फीस लागू
1 अक्टूबर से आधार अपडेट की नई फीस भी लागू कर दी गई है। आधार में नाम, पता, जन्मतिथि अथवा मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए अब 75 रूपए की फीस देनी होगी जबकि पहले इसके लिए 50 रूपए की फीस लगती थी। बायोमेट्रिक अपडेट जैसे फिंगरप्रिंट, आइरिस अथवा फोटो के लिए अब 125 रूपए नई फीस देनी होगी जबकि पहले इसके लिए 100 रूपए का शुल्क देना पड़ता था।
UDIAI का कहना है कि उनसे अपनी सेवा और तकनीकी सुधार किए हैं जिसका खर्च वसूलने के लिए फीस में बदलाव हुआ है। इस नई फीस को 2028 तक लिया जाएगा।
यह भी देखें- Aadhaar Download Whatsapp: अब WhatsApp से करें आधार कार्ड डाउनलोड ये रहा प्रोसेस
बच्चों के लिए राहत
बता दें 7 से 15 साल के कोई भी बच्चे आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कराते हैं तो उन्हें कोई भी शुल्क देने की जरूरत नहीं है उनके लिए यह सेवा मुफ्त है। जबकि पहले इसके लिए शुल्क देना होता था। UIDAI ने कहा है कि बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट करना बहुत जरुरी हैं क्योंकि इनके चेहरे और फिंगरप्रिंट समय समय पर बदलते रहते हैं।
नए दस्तावेज सूची और डुप्लीकेट आधार पर कार्यवाई
इसी साल 2025 के जुलाई माह में यूआईडीआईए ने नए दस्तावेज की सूची भी जारी की थी। अब से सभी भारतीय नागरिक, एनआरआई, OCI कार्डधारक और HUF के लिया नियम एक जैसे ही हैं।
किसी भी व्यक्ति के पास सिर्फ एक ही आधार नंबर होना चाहिए। अगर उसके पास एक से अधिक डुप्लीकेट आधार मिलते हैं तो इसके खिलाफ कड़ी क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी।
आधार से जुड़े अन्य बदलाव क्या हैं?
- UIDAI ने स्पष्ट किया है कि 14 जून 2025 तक ही ऑनलाइन अपडेट मुफ्त में करा सकते थे, अब यह समय सीमा समाप्त हो गई है। अपडेट सुविधा के लिए शुल्क देना अनिवार्य है।
- क्या पता भविष्य में फिर से फ्री अपडेट सुविधा शुरू हो जाए ।
- 1 नवंबर 2025 से आधार कार्ड धारक घर बैठे myAadhaar पोर्टल अथवा UIDAI ऐप पर जाकर ऑनलाइन अपना नाम, पता, जन्मतिथि, जेंडर अथवा मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।
- बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आधार सेवा केंद्र जाना अनिवार्य है।








