आज के समय में आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज बन गया है। सरकारी काम के साथ गैर सरकारी कामों में भी इसका इस्तेमाल होता है। यह भारतीय नागरिक की पहचान है और इसमें व्यक्ति की निजी जानकारी के साथ बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज रहती हैं। इसलिए इसकी सुरक्षा पर ध्यान देना बहुत जरुरी है। हाल ही में UIDAI ने आधार धारकों के लिए आधार बायोमेट्रिक लॉक के ख़ास फीचर की जानकारी दी है। यह फीचर एक्टिवेट होना बहुत जरुरी है वरना आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।

बायोमेट्रिक लॉक क्या है और क्योंकि है आवश्यक?
आधार बायोमेट्रिक लॉक आपके आधार को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया एक अहम फीचर है। आप अपने बायोमेट्रिक डेटा को अस्थायी रूप से सुरक्षित कर सकते हैं। बायोमेट्रिक डेटा लॉक होने के बाद कोई भी फ्रॉड व्यक्ति आपकी बायोमेट्रिक जानकारी का इस्तेमाल गलत काम के लिए नहीं कर पाएगा।
देशभर में हर दिन बायोमेट्रिक डेटा की नकल से जुड़े मामले सामने आ रहे है। अपराधी AEPS के जरिए निष्क्रिय बैंक अकाउंट से पैसा निकालने में कामयाब हो रहें हैं। UIDAI ने इस फीचर का उपयोग करने के लिए सख्त सलाह दी है।
आधार बायोमेट्रिक लॉक कैसे होता है?
आधार बायोमेट्रिक लॉक आप बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है।
- सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
- फिर आपको My Aadhaar सेक्शन में जाना है।
- यहाँ पर आपको Lock/Unlock Biometrics का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
- अब आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें।
- आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करके वेरीफाई करें।
- अब आपको Enable Biometric Locking ऑप्शन को सिलेक्ट करके लॉक को सक्रिय कर देना है।
यह भी देखें- आधार कार्ड बनवाना और बायोमैट्रिक अपडेट करवाना अब होगा आसान
बायोमेट्रिक लॉक का फायदा
बायोमेट्रिक लॉक का सबसे बड़ा लाभ यह है कि, यह आपके आधार के पहचान की सुरक्षा करता है। इस जानकारी का इस्तेमाल गलत इरादों के लिए नहीं हो पाएगा। अपराधी AEPS का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए नहीं कर पाएगा। आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहेगी। अब बायोमेट्रिक डिटेल्स का इस्तेमाल करने पर आप इसे अनलॉक कर सकते हैं।








