Tags

90 Days Validity Packs: ₹151 से शुरू! 3 महीने तक टेंशन-फ्री डेटा + कॉल + SMS

क्या आप बार-बार रीचार्ज कराने से परेशान हैं? अब ₹151 से शुरू होने वाले 90 दिन की वैलिडिटी वाले पैक्स से 3 महीने तक टेंशन-फ्री हो जाइए! इसमें न सिर्फ डेटा मिलता है, बल्कि कॉलिंग और SMS की सुविधा भी शामिल है। जानिए आपके लिए सबसे बेस्ट प्लान कौन सा है।

By Pinki Negi

90 Days Validity Packs: ₹151 से शुरू! 3 महीने तक टेंशन-फ्री डेटा + कॉल + SMS
90 Days Validity Packs

टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vi तीनों ही अपने ग्राहकों के लिए लंबी अवधि के कई प्रीपेड प्लान पेश करती हैं। अगर आप बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से बचना चाहते हैं, तो आज हम आपको इन तीनों कंपनियों के 90 दिनों (तीन महीने) तक चलने वाले बेहतरीन डेटा और प्रीपेड प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं। आप इस लिस्ट की मदद से अपने लिए सबसे अच्छा प्लान चुन सकते हैं।

Jio का 90 दिन वाला सस्ता डेटा प्लान

जियो (Jio) अपने ग्राहकों के लिए एक 90 दिन की वैधता वाला किफायती डेटा प्लान लेकर आया है, जिसकी कीमत केवल ₹195 है। इस प्लान में ग्राहकों को इस्तेमाल करने के लिए कुल 15GB डेटा मिलता है। यह डेटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाती है। सबसे खास बात यह है कि इस प्लान में 90 दिनों के लिए JioHotstar (मोबाइल/टीवी) का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया जाता है।

Vi का 90 दिन वाला खास डेटा पैक

वोडाफोन-आइडिया (Vi) के पास भले ही 90 दिनों की वैलिडिटी वाला कोई सामान्य प्रीपेड प्लान नहीं है, लेकिन उनके पास इस अवधि के लिए दो डेटा पैक मौजूद हैं। इनमें से एक डेटा पैक ₹151 का है। यह पैक 90 दिनों तक चलता है और इसमें कुल 4GB डेटा मिलता है। साथ ही, इस पैक में 90 दिनों के लिए JioHotstar (संभवतः यहां Disney+ Hotstar का उल्लेख होना चाहिए) का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।

VI का ₹169 Jio डेटा पैक

₹169 वाला डेटा पैक ग्राहकों को 90 दिनों की लंबी वैलिडिटी प्रदान करता है। इस प्लान में कुल 8GB इंटरनेट डेटा शामिल है। इस पैक की एक खास बात यह है कि इसमें 90 दिनों के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है, जिससे यूज़र्स मनोरंजन का लाभ उठा सकते हैं।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें