
GST की दरों में बदलाव होने से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को भी फायदा होगा. माना जा रहा है की जल्द ही सरकार महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाने का ऐलान कर सकती है. महंगाई भत्ता में वृद्धि होने से 1.2 करोड़ से ज़्यादा कर्मचारियों को दिवाली और दशहरा से पहले बड़ा फायदा मिलेगा.
कर्मचारियों को मिलेगा तीन महीने का एरियर
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (DA) 3% से बढ़कर 58% हो सकता हैं. यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 से मानी जाएगी. यानी की कर्मचारियों को अक्टूबर की सैलरी और पेंशन में जुलाई, अगस्त और सितंबर के तीन महीने का एरियर भी मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि इसका ऐलान अक्टूबर के पहले हफ्ते में हो सकता है. सरकार साल में दो बार 1 जनवरी और 1 जुलाई से डीए में बदलाव करती है, ताकि उन्हें महंगाई से राहत मिलें.
सरकार ऐसे करती है गणना
महंगाई भत्ता इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर तय होता है. हर महीने लेबर ब्यूरो यह इंडेक्स जारी करता है. सरकार पिछले 12 महीनों के CPI-IW के औसत को लेकर एक विशेष फॉर्मूले का उपयोग करके डीए में बढ़ोतरी की गणना करती है. मान लीजिए, जुलाई 2024 से जुलाई 2025 तक CPI-IW का औसत 146.3 रहा, जिसके कारण डीए 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा.
