Public Holiday Update: 27 और 28 अगस्त को घोषित सार्वजनिक छुट्टियां, इस राज्य में बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और दफ्तर

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने छुट्टियों की घोषणा कर दी है। 27 और 28 अगस्त को छुट्टी रहने वाली है इस दौरान राज्य में स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर की छुट्टी रहेगी।

By Pinki Negi

Public Holiday Update: 27 और 28 अगस्त को घोषित सार्वजनिक छुट्टियां, इस राज्य में बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और दफ्तर

Public Holiday Update: छुट्टियों का इन्तजार करने वाले बच्चों और सरकारी कर्मचारियों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस बार सरकार लॉन्ग वीकेंड का गिफ्ट देने जा रही है। 26, 27 और 28 अगस्त की तीन छुट्टियां लगातार देने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान राज्य के सभी सरकारी दफ्तर, बैंक, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में तीज और गणेश चतुर्थी से मुख्य त्यौहार आ रहें हैं।

यह भी देखें- राजस्थान में बारिश का कहर: आज 9 जिलों में स्कूल बंद, 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

ये रहा छुट्टियों का पूरा शेड्यूल

बता दें तीन छुट्टियां लगातार पड़ने वाली हैं। इन छुट्टियों में स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों को भी लम्बा वीकेंड मिलने वाला है। आप इन छुट्टियों में अपने परिवार के साथ त्योहारों को घर पर बढ़िया तरीके से मना सकते हैं।

26 अगस्तहरतालिका तीज
27 अगस्तगणेश चतुर्थी
28 अगस्तनुआखाई (छत्तीसगढ़ की स्थानीय छुट्टी)

दुर्गा अष्टमी की छुट्टी हुई कैंसिल

सरकार ने नुआखाई पर स्थानीय छुट्टी का ऐलान किया है लेकिन वहीं दुर्गा अष्टमी की छुट्टी को अब रद्द कर दिया है। इस बार दुर्गा अष्टमी 30 सितंबर को पड़ने वाली है।

बाजारों में हुई खूब रौनक

इन त्योहारों की शुरुआत के लिए बाजार में तैयारी जोरो सोरो से की जा रही है इसके साथ ही खूब रौनक छाई हुई है। लोग गणेश चतुर्थी की तैयारी के लिए बाजार से इनकी मूर्तियां, कपड़े और पूजा का सामान खरीद रहें हैं। आम जनता के साथ सरकार भी तैयारी पर जुटी हुई है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें