Chhattisgarh Rail News: नवरात्रि पर यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें, वेटिंग 300 पार पहुंची

छत्तीसगढ़ रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और बढ़ती भीड़ को देखकर नई सुविधा को शुरू किया है। नवरात्रि और दशहरा जैसे त्योहारों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अलग से दो स्पेशल ट्रेन लगाई जाएंगी जिसमें वे आसानी से यात्रा कर पाएंगे।

By Pinki Negi

Chhattisgarh Rail News: नवरात्रि पर यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें, वेटिंग 300 पार पहुंची

Chhattisgarh Rail News: नवरात्रि और दशहरा जैसे त्यौहारों को देखते हुए छत्तीसगढ़ रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा के यात्रियों को इस नई सुविधा का लाभ मिलने वाला है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जोन से अब दो स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। आइए इस पूरी खबर को विस्तार से जानते हैं।

यह भी देखें- नागरिकता कानून के तहत सभी को नेशनल ID कार्ड देना जरूरी, सरकार जारी कर सकती है कार्ड

ट्रेन और उनका शेड्यूल क्या है?

रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है जो कि 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली है। आने जाने के लिए दो ट्रेन लगी हैं जो कि इतवारी से शालीमार की ओर निकलेगी।

पहली ट्रेन 08865 नंबर वाली है यह इतवारी से शालीमार के लिए शाम 5:10 बजे निकलेगी और अगले दिन रायपुर में 10:25 बजे तक पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन भाटापारा और बिलासपुर होते हुए दूसरे दिन शालीमार में दोपहर 2 बजे तक पहुंच जाएगी।

ट्रेन नंबर 08866, शालीमार स्टेशन से 28 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच दोपहर 3:35 बजे निकलेगी और अगले दिन सुबह 9:20 बजे तक यात्रियों को रायपुर पहुंचा पाएगी।

यह भी देखें- मोदी सरकार का पेंशन पर बड़ा फैसला! केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी पर पड़ेगा असर

वेटिंग लिस्ट 300 के पार

इन स्पेशल ट्रेनों को इन त्योहारों के दौरान लगाया जाएगा लेकिन फिर भी लोग टिकट के लिए लड़ रहें हैं। भीड़ बहुत अधिक बढ़ गई है और टिकटों की जो वेटिंग लिस्ट है कभी भी 300 पार हो सकती है। रेलवे से यात्रियों ने और ट्रेन लगाने की मांग ही है उनका कहना है कि भीड़ भाड़ बहुत अधिक है। यदि और ट्रेन में इस दौरान लगती है तो सभी यात्री आराम से सुरक्षित होकर अपना सफर पूरा कर पाएंगे।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें