
Chhattisgarh Rail News: नवरात्रि और दशहरा जैसे त्यौहारों को देखते हुए छत्तीसगढ़ रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा के यात्रियों को इस नई सुविधा का लाभ मिलने वाला है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जोन से अब दो स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। आइए इस पूरी खबर को विस्तार से जानते हैं।
यह भी देखें- नागरिकता कानून के तहत सभी को नेशनल ID कार्ड देना जरूरी, सरकार जारी कर सकती है कार्ड
ट्रेन और उनका शेड्यूल क्या है?
रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है जो कि 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली है। आने जाने के लिए दो ट्रेन लगी हैं जो कि इतवारी से शालीमार की ओर निकलेगी।
पहली ट्रेन 08865 नंबर वाली है यह इतवारी से शालीमार के लिए शाम 5:10 बजे निकलेगी और अगले दिन रायपुर में 10:25 बजे तक पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन भाटापारा और बिलासपुर होते हुए दूसरे दिन शालीमार में दोपहर 2 बजे तक पहुंच जाएगी।
ट्रेन नंबर 08866, शालीमार स्टेशन से 28 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच दोपहर 3:35 बजे निकलेगी और अगले दिन सुबह 9:20 बजे तक यात्रियों को रायपुर पहुंचा पाएगी।
यह भी देखें- मोदी सरकार का पेंशन पर बड़ा फैसला! केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी पर पड़ेगा असर
वेटिंग लिस्ट 300 के पार
इन स्पेशल ट्रेनों को इन त्योहारों के दौरान लगाया जाएगा लेकिन फिर भी लोग टिकट के लिए लड़ रहें हैं। भीड़ बहुत अधिक बढ़ गई है और टिकटों की जो वेटिंग लिस्ट है कभी भी 300 पार हो सकती है। रेलवे से यात्रियों ने और ट्रेन लगाने की मांग ही है उनका कहना है कि भीड़ भाड़ बहुत अधिक है। यदि और ट्रेन में इस दौरान लगती है तो सभी यात्री आराम से सुरक्षित होकर अपना सफर पूरा कर पाएंगे।
