Tags

1 अक्टूबर से 10,000 बच्चों की पढ़ाई होगी बंद! प्राइवेट स्कूल ने किया इनकार, जानें वजह

1 अक्टूबर से 10,000 बच्चों की पढ़ाई खतरे में पड़ सकती है! प्राइवेट स्कूलों ने बच्चों को पढ़ाने से इनकार कर दिया है। आखिर क्या है इसकी बड़ी वजह? क्या यह फीस या सरकारी फंडिंग से जुड़ा कोई बड़ा विवाद है? जानिए, इस चौंकाने वाले फैसले के पीछे का सच!

By Pinki Negi

1 अक्टूबर से 10,000 बच्चों की पढ़ाई होगी बंद! प्राइवेट स्कूल ने किया इनकार, जानें वजह
प्राइवेट स्कूल

मद्यप्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में बढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई अब खतरे में है। स्कूल फ़ीस विवाद के कारण प्राइवेट स्कूल संचालकों ने राज्य शिक्षा केंद्र को चेतावनी दी है कि अगर 30 सितंबर तक बकाया फीस नहीं चुकाई जाती है, तो वह बच्चों को पढ़ाना बंद कर देंगे। भोपाल में लगभग 1200 प्राइवेट स्कूलों में 10 हज़ार के करीब RTE के बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल संचालकों का कहना है कि फीस न मिलने की वजह से वे अब इन बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ हैं।

क्या है पूरा मामला ?

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अजीत सिंह का कहना है कि सरकार ने शिक्षा के अधिकार (RTE) कानून के तहत कई बच्चों का एडमिस्शन प्राइवेट स्कूल में करवाया था। बच्चों की फ़ीस सरकार ने देनी है, लेकिन पिछले तीन साल से यह फ़ीस नहीं मिली है, जिस वजह से स्कूल संचालक परेशान है कि शिक्षकों की सैलरी फ़ीस पर निर्भर होती है। एसोसिएशन ने बताया कि इस बकाया फीस के लिए उन्होंने पहले भी राज्य शिक्षा केंद्र को ज्ञापन दिया था, पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।

तीन साल से नहीं मिली फ़ीस

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि स्कूलों को पिछले तीन साल से फ़ीस नहीं मिली है। जिस वजह से उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है। उन्होंने राज्य शिक्षा केंद्र को पत्र लिखकर साफ़ कर दिया है कि अगर 30 सितंबर तक फीस का भुगतान नहीं हुआ, तो RTE के तहत पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ा पाना स्कूलों के लिए मुश्किल हो जाएगा।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें