Tags

8th Pay Commission Alert: 69 लाख पेंशनर्स को नहीं मिलेगा 8वें वेतन आयोग का लाभ? कर्मचारी संघ ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र

8th Pay Commission को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कर्मचारी संगठनों का दावा है कि 69 लाख पेंशनर्स को इससे कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। इसी चिंता को लेकर संघ ने वित्त मंत्री को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि महंगाई बढ़ने के बावजूद पेंशन में सुधार जरूर होना चाहिए।

By Pinki Negi

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, केंद्र सरकार ने 3 नवंबर को 8वे वेतन आयोग के लिए टर्म ऑफ़ रेफ्रेंस (ToR) को मंजूरी दे दी है। दरअसल यह एक तीन सस्दस्यी कमिटी है, जिसकी अध्यक्षता न्यायमूर्ति रंजना देसाई करेगी। हालाँकि ऑल इंडिया डिफेंस एम्प्लाइज फैडरेशन (AIDEF) ने इसपर आपत्ति जताई है, क्योंकि इससे करीब 69 लाख केंद्रीय पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग के दायरे से बाहर रखा जाएगा।

यह भी देखें: LIC Saral Pension Plan: ₹12000 रुपये की पेंशन मिलेगी LIC के इस प्लान पर, देखें पूरी जानकारी

AIDEF ने वित्त मंत्रालय को लिखा पत्र

इंडिया डिफेंस एम्प्लाइज फैडरेशन ने इस मुद्दे पर वित्त मंत्रालय को भी पत्र लिखा, जिसमें उनका कहना है की नए वेतन आयोग के लागू होने से पहले सेवानिवृत्त जो चुके या सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को आयोग में शामिल न किया जाना गलत है। वित्त मंत्री को लिखे पत्र में AIDEF कहना है की जो लोग तीन दशक से अधिक समय से देश की सेवा कर चुके हैं, उन्हें टर्म ऑफ़ रेफ्रेंस में शामिल न करना न्यायसंगत नहीं है, पेंशन रिवीजन पेंशनर्स का अधिकार है और उन्हें इससे दूर रखना नाइंसाफी है।

यह भी देखें: Pension Scheme Update: घर बैठे करें अपनी पेंशन का इंतजाम, कोई भी कर सकता है अप्लाई, जानें पूरी प्रक्रिया

किन कर्मचारियों को किया जाएगा कवर

टर्म ऑफ़ रेफ्रेंस के अनुसार, जिन कर्मचारियों की सैलरी और अलाउंस की समीक्षा की जाएगी, वे इस प्रकार है।

  • केंद्र सरकार के कर्मचारी
  • ऑल इंडिया सर्विसेज कर्मचारी
  • डिफेंस फोर्सेज से जुड़े कर्मचारी
  • केंद्र शासित प्रदेश कर्मचारी
  • इंडिया ऑडिट और अकाउंट डिपार्टमेंट के अधिकारी एवं कर्मचारी
  • RBI को छोड़कर संसद के अधिनियमों के तहत स्थापित नियामक निकायों के सदस्य
  • सर्वोच्च न्यायलय के अधिकरी एवं कर्मचारी
  • हाई कोर्ट के अधिकारी और कर्मचारी जिनकी सैलरी और खर्च संघ शासित प्रदेशों द्वारा वाहन किया जाता है
  • संघ शासित प्रदेशों के अधीनस्थ न्यायलयों के न्यायिक अधिकारी

यह भी देखें: OPS News: इन सरकारी शिक्षकों और कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, शामिल हुए पुरानी पेंशन योजना में

यूनियन का क्या कहना है

बता दें, यूनियन की माने तो 8वें वेतन आयोग का ToR 7वें वेतन आयोग से अलग है। ऐसे में 8वें वेतन आयोग से इसे हटा दिए जाने से रिटायर्ड हो चुके कर्मचारियों का नाराज होना जायज है। हालाँकि फिलहाल इसपर कुछ कहना मुश्किल है, क्योंकि 8वें वेतन आयोग को अपनी रिपोर्ट बनाने में लगभग 18 महीने का समय लगेगा। जिसके बाद ही यह तय हो सकेगा की कर्मचारियों और पेंशनर्स का पे स्ट्रक्चर, पेंशन और सैलरी कितनी बढ़ेगी।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें