Tags

रेलवे यात्रियों से कमाता है केवल 20%, रेलवे की सबसे बड़ी कमाई कहाँ से होती है? बाकी खर्च कैसे पूरे होते हैं?

बहुत कम लोग जानते हैं कि भारतीय रेलवे यात्रियों से सिर्फ करीब 20% कमाई करता है। इसकी सबसे बड़ी आमदनी माल ढुलाई (Freight) से होती है, जो कुल राजस्व का लगभग 65% हिस्सा है। बाकी खर्चों को सरकारी सहायता, सब्सिडी, स्टेशन रेंट, विज्ञापन और अन्य सेवाओं से पूरा किया जाता है। जानें रेलवे का पूरा रेवेन्यू मॉडल कैसे काम करता है।

By Pinki Negi

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है, यहाँ रोजाना लाखों की संख्या में यात्री ट्रेनों से सफर करते हैं। ऐसे में रेल नेटवर्क को चलाने और उसके रखखाव करने में लागने वाला खर्च का अंदाजा लगाना बेहद ही मुश्कुल है। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है की यात्रियों को सभी तरह की सुविधा देने और अन्य खर्चों को निकालने के लिए क्या यात्रियों से होने वाली कमाई प्रयाप्त है? तो बता दें, इन खर्चों को पूरा करने का स्त्रोत केवल यात्रियों से होने वाले कमाई ही नहीं है बल्कि कुछ और है तो चलिए जानते हैं इससे जुडी पूरी जानकारी।

यह भी देखें: November School Holidays 2025: बच्चों के लिए खुशखबरी! नवंबर में इतने दिन रहेंगे स्कूल बंद, देखें पूरी छुट्टियों की लिस्ट

क्या है रेलवे की सबसे बड़ी कमाई का जरिया

रोजाना रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों से ट्रेनों की मेंटनेंस और रेलवे नेटवर्क के रखरखाव का केवल 20% खर्च वसूल हो पाता है, जिसकी जानकारी वाणिजय मंत्रालय के सरकारी ट्रस्ट इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेश की रिपोर्ट से पता चलती है। वहीं वित्त वर्ष 2021-22 के आंकड़ों के अनुसार रेलवे की सबसे अधिक कमाई माल ढुलाई से होती है।

यह भी देखें: बिजली बिल से छुटकारा चाहते हैं? घर पर लगवाएं यह उपकरण, सरकार दे रही है मोटी सब्सिडी

कुल वर्ष के आंकड़ों के अनुसार कुल राजस्व में मालभाडें की हिस्सेदारी 75.2 फीसदी है। इस तरह 95.4 फीसदी कमाई इन दोनों क्षेत्रों से होती है। जबकि अन्य स्त्रोत से शेष 4.6 फीसदी राज्सव प्राप्त होता है, जिसमें कबाड़ की बिक्री भी शामिल है।

वित्तवर्ष 2022-23 में कमाई

बता दें, 2022-23 वित्तवर्ष में अक्टूबर तक रेलवे की कुल 16.56 अरब डॉलर यानी 1.34 लाख करोड़ रूपये की कमाई हो चुकी थी। इसमें यात्री किराए से 4.39 अरब डॉलर यानी 35.5 हजार करोड़ रूपये कमाई हुई है। शेष एक लाख रूपये माल ढुलाई के रूप में रेलवे को मिलें हैं। भारतीय रेलवे रोजाना 9,141 मालगाड़ियां दौड़ाता है, जो देश के कोने-कोने से सम्मान की ढुलाई करती है। इसके जरिए रेलवे द्वारा रोजाना करीब 20.38 करोड़ टन माल की ढुलाई की जाती है।

यह भी देखें: अब घर बैठे डाउनलोड करें Digital Voter ID! Digilocker से डाउनलोड करने का आसान तरीका जानें यहां

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें