Tags

Aadhaar PAN link status: आधार पैन कार्ड लिंक कैसे करें! डेडलाइन से पहले ऐसे करें लिंक, वरना बैंक खाते से लेनदेन हो जाएगा बंद

क्या आपका बैंक ट्रांजैक्शन कभी भी रुक सकता है? अगर आपने अभी तक पैन और आधार को लिंक नहीं किया है, तो सावधान हो जाएं! डेडलाइन खत्म होने से पहले घर बैठे लिंक करने की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया और स्टेटस चेक करने का आसान तरीका यहाँ जानें।

By Pinki Negi

Aadhaar PAN link status: आधार पैन कार्ड लिंक कैसे करें! डेडलाइन से पहले ऐसे करें लिंक, वरना बैंक खाते से लेनदेन हो जाएगा बंद
Aadhaar PAN link status

जैसे-जैसे साल 2025 खत्म हो रहा है, भारत के पैन कार्ड धारकों के लिए एक बहुत जरूरी समय सीमा नजदीक आ रही है। अगर आपने अभी तक अपना पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं किया है, तो इसे हर हाल में 31 दिसंबर 2025 तक पूरा कर लें। ऐसा न करने पर 1 जनवरी 2026 से आपका पैन कार्ड निष्क्रिय (बंद) हो सकता है। इसके बंद होने से आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरने, बैंक खाता चलाने और निवेश जैसे वित्तीय कार्यों में भारी दिक्कतें आ सकती हैं।

पैन और आधार लिंक करना क्यों है अनिवार्य

आयकर अधिनियम की धारा 139AA के अनुसार, हर उस व्यक्ति के लिए अपने पैन कार्ड को आधार से जोड़ना अनिवार्य है जिसके पास आधार नंबर मौजूद है। अगर आप नया पैन कार्ड बनवा रहे हैं, तो यह प्रक्रिया अपने आप पूरी हो जाती है, लेकिन पुराने पैन कार्ड धारकों (विशेषकर जिन्हें 1 जुलाई 2017 से पहले पैन मिला था) को इसे अलग से लिंक करना होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका पैन कार्ड ‘इनऑपरेटिव’ यानी बेकार हो जाएगा, जिससे आप न तो बैंक खाता चला पाएंगे, न निवेश कर पाएंगे और न ही अपना इनकम टैक्स रिटर्न भर पाएंगे।

पैन और आधार लिंक करने की नई समय सीमा और नियम

इनकम टैक्स विभाग के अनुसार, जिन लोगों ने 1 अक्टूबर 2024 तक अपना आधार कार्ड बनवा लिया है, उन्हें हर हाल में 31 दिसंबर 2025 तक इसे अपने पैन कार्ड से जोड़ना अनिवार्य है। यदि आप ऐसा करने में चूक जाते हैं, तो 1 जनवरी 2026 से आपका पैन कार्ड निष्क्रिय (Inactive) हो जाएगा। इसके बाद आप बैंक खाते, निवेश और इनकम टैक्स रिटर्न जैसे जरूरी काम नहीं कर पाएंगे। हालांकि, सरकार ने कुछ विशेष श्रेणियों के लोगों को इस नियम से छूट भी दी है।

जरूरी दस्तावेज

  • वैध (Valid) पैन कार्ड नंबर।
  • आधार कार्ड नंबर।
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर (OTP के लिए)।

पैन-आधार लिंक करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

  • सबसे पहले इनकम टैक्स के e-Filing पोर्टल पर जाएं और ‘Quick Links’ में Link Aadhaar पर क्लिक करें।
  • अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करें, फिर Continue to Pay Through e-Pay Tax पर क्लिक करें।
  • दोबारा अपना पैन नंबर लिखें और मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरिफाई करें।
  • इसके बाद Income Tax वाले बॉक्स में ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
  • Assessment Year (निर्धारण वर्ष) चुनें और पेमेंट टाइप में Other Receipts (500) को सिलेक्ट करके ‘Continue’ करें।
  • 1000 रुपये की फीस पहले से भरी हुई आएगी, चालान जनरेट करने के लिए फिर से ‘Continue’ दबाएं।
  • अपने बैंक का चुनाव करें और ऑनलाइन पेमेंट पूरा करें।
  • पेमेंट सफल होने के बाद, वापस पोर्टल पर आएं और अपनी Link Aadhaar रिक्वेस्ट को फाइनल सबमिट करें।

पैन-आधार लिंक रिक्वेस्ट सबमिट करने के तरीके

1. लॉग-इन करने के बाद (Post-login Mode):

  • ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग-इन करें और Dashboard > Profile में जाकर Link Aadhaar to PAN पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर भरें और Validate बटन पर क्लिक करें।
  • रिक्वेस्ट सबमिट करें और ‘Link Aadhaar Status’ में जाकर इसकी स्थिति चेक करें।

2. बिना लॉग-इन किए (Pre-login Mode):

  • पोर्टल के होमपेज पर Quick Links के अंदर Link Aadhaar पर क्लिक करें।
  • अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करें और Validate पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और Link Aadhaar बटन दबाएं।
  • मोबाइल पर आए 6-अंकों के OTP को भरें और ‘Validate’ पर क्लिक करें।
  • आपकी रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगी।

समस्या और समाधान (Troubleshooting):

  • पेमेंट वेरिफाई न होना: यदि आपने फीस भर दी है लेकिन फिर भी पेमेंट शो नहीं हो रहा, तो 4-5 वर्किंग डेज का इंतजार करें।
  • पेमेंट पेंडिंग: यदि पेमेंट नहीं हुआ है, तो दोबारा ‘Continue to Pay Through e-Pay Tax’ पर जाकर भुगतान की प्रक्रिया पूरी करें।
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें