Tags

पैतृक संपत्ति में बेटियों का अधिकार सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज, अब इन जनजातीय क्षेत्रों में बेटियों को नहीं मिलेगा हिस्सा

अब हिमाचल प्रदेश के जनजातीय इलाके की बेटियां पैतृक संपत्ति पर अधिकार हेतु कोई दावा नहीं कर पाएंगे। कोर्ट ने एचपी के हाईकोर्ट के फैसले को ख़ारिज करते हुए कहा है कि बेटियां संपत्ति में अपना हिस्सा नहीं मांग पाएगी। आइए इस पूरी खबर को विस्तार से समझते हैं।

By Manju Negi

क्या आप हिमाचल प्रदेश के नागरिक हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के जनजातीय इलाकों की बेटियों को पैतृक संपत्ति के अधिकार से जुड़ा बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने पुराने नियम को मानते हुए इन क्षेत्रों में हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 को लागू होना नहीं बताया है, जिससे बेटियों को अपना हिस्सा लेने में परेशानी आ सकती है। SC ने कहा है कि इन जनजातीय समुदायों में संपत्ति के मामले में पुराने नियम, रीतिरिवाज और परमपराएँ बरकरार रहेगी, इसके चलते कोर्ट ने हिमचाल प्रदेश हाईकोर्ट के एक फैसले को रद्द कर दिया है।

पैतृक संपत्ति में बेटियों का अधिकार सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज, अब इन जनजातीय क्षेत्रों में बेटियों को नहीं मिलेगा हिस्सा

हाईकोर्ट के फैसला बदलने का कारण?

23 जून 2015 का एक मामला है जब हिमाचल हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि राज्य कि जनजातीय क्षेत्रों की बेटियां अपने पिता की पैतृक संपत्ति का हिस्सा हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम के तहत मांग सकती हैं। उन्हें अपनी संपत्ति पर अधिकार जताने का पूरा हक है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह आदेश कानून के खिलाफ लिया गया है। कोर्ट ने साफ साफ कहा है कि हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम की धारा 2 (2) के तहत, यह कानून अनुसूचित जनजातियों लागू नहीं होता है और वह इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि इन क्षेत्रों पर पुराने नियम ही पहले की तरह लागू रहेंगे। रिवाजे आम और स्थानीय सामाजिक रीति-रिवाज को ही माना जाएगा।

यह भी देखें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ससुर के मकान पर बहू का हक नहीं’ कोर्ट ने खारिज की महिला की याचिका

कानून में बदलाव करने की किसे है अनुमति?

इसके साथ ही SC का कहना है कि यह नियम पहले से बने हुए हैं इसलिए इन्हे क्षेत्रों में लागू माना जाएगा, हालाँकि इनमे बदलाव हो सकता है। लेकिन इसका हक केवल राष्ट्रपति को ही है, न्यायलय अथवा अन्य कोई संस्था इस मामले में कोई भी छेड़छाड़ नहीं कर पाएगी। संविधान अनुच्छेद 341 तथा 342 के अनुसार अनुसूचित जातियों और जनजातियों की सूची में कोई भी परिवर्तन करना हो इसका हक केवल राष्ट्रपति के पास है।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें