Tags

दिल्ली सरकार की फ्री बिजली स्कीम! जानें कितने लाख परिवारों का बिल आया जीरो, क्या 2026 में भी जारी रहेगी फ्री बिजली स्कीम? पूरी रिपोर्ट।

दिल्ली सरकार की फ्री बिजली स्कीम से 47 लाख से ज्यादा परिवारों को राहत मिली है। DISCOMs की रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। सवाल यही है क्या 2026 में भी जारी रहेगी 200 यूनिट मुफ्त बिजली? पूरी रिपोर्ट पढ़िए।

By Manju Negi

दिल्ली सरकार की फ्री बिजली स्कीम! जानें कितने लाख परिवारों का बिल आया जीरो, क्या 2026 में भी जारी रहेगी फ्री बिजली स्कीम? पूरी रिपोर्ट।
दिल्ली सरकार की फ्री बिजली स्कीम! जानें कितने लाख परिवारों का बिल आया जीरो, क्या 2026 में भी जारी रहेगी फ्री बिजली स्कीम? पूरी रिपोर्ट।

दिल्ली सरकार की बहुचर्चित 200 यूनिट Free Electricity Scheme (मुफ्त बिजली स्कीम) राजधानी के लाखों लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। बिजली वितरण कंपनियों (DISCOMs) की ओर से दिल्ली सरकार को सौंपी गई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के कुल लगभग 70 लाख बिजली उपभोक्ताओं में से करीब 68 प्रतिशत उपभोक्ताओं का बिजली बिल Zero Billing (शून्य बिल) रहा है।

2025 में 47.67 लाख उपभोक्ताओं का आया जीरो बिल

रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 में कुल 47,67,162 बिजली उपभोक्ताओं का बिल शून्य आया है। इसका सीधा मतलब यह है कि इन उपभोक्ताओं की मासिक बिजली खपत 200 यूनिट या उससे कम रही और उन्हें दिल्ली सरकार की Free Electricity Scheme के तहत पूरी सब्सिडी मिली।

अगर पिछले वर्षों से तुलना की जाए तो यह आंकड़ा लगातार बढ़ता नजर आ रहा है।

  • 2024 में Zero Billing वाले उपभोक्ताओं की संख्या 42,77,479 थी
  • 2023 में यह संख्या 35,97,933 रही

यानी एक साल में लाखों नए उपभोक्ता इस स्कीम के दायरे में आए हैं।

दो वर्षों से लगातार बढ़ रही Zero Billing

DISCOMs की रिपोर्ट बताती है कि बीते दो वर्षों में Zero Billing वाले उपभोक्ताओं की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। हालांकि साल 2023 में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन 2024 और 2025 में फिर से तेज बढ़ोतरी देखने को मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक:

  • 2023 की तुलना में 2024 में Zero Billing उपभोक्ताओं की संख्या में 32.4% की बढ़ोतरी हुई
  • वहीं 2024 के मुकाबले 2025 में यह बढ़ोतरी 11.44% रही

यह ट्रेंड साफ संकेत देता है कि दिल्ली में बिजली खपत का पैटर्न बदल रहा है और उपभोक्ता सीमित खपत के जरिए सब्सिडी का अधिकतम लाभ उठा रहे हैं।

2020-21 में क्या था हाल

अगर थोड़ा पीछे जाएं तो 2020-21 में Zero Billing वाले उपभोक्ताओं की कुल संख्या 40,46,816 थी। इनमें से:

  • घरेलू (Domestic) उपभोक्ता: 40,35,827
  • कॉमर्शियल (Commercial) उपभोक्ता: 10,989

उस समय भी घरेलू उपभोक्ताओं का दबदबा साफ दिखता था, जो आज भी बना हुआ है।

साल-दर-साल आंकड़े: कितनों को मिला स्कीम का फायदा

DISCOMs की रिपोर्ट में सालाना आधार पर घरेलू और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं का अलग-अलग डेटा भी साझा किया गया है:

सालघरेलू उपभोक्ताकॉमर्शियल उपभोक्ता
202140,35,82710,989
202249,25,30510,735
202335,89,2998,634
202442,70,9646,515
20257,59,4127,750

इन आंकड़ों से साफ है कि घरेलू Consumer-उपभोक्ता इस योजना के सबसे बड़े लाभार्थी रहे हैं, जबकि कॉमर्शियल उपभोक्ताओं की संख्या धीरे-धीरे घटती गई है।

2022 में आया बड़ा उछाल

साल 2022 Zero Billing के लिहाज से एक अहम साल माना जा रहा है। इस साल Zero Billing वाले उपभोक्ताओं की संख्या में करीब 9 लाख की बढ़ोतरी हुई और यह आंकड़ा 49,36,040 तक पहुंच गया। यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल था।

विशेषज्ञों का मानना है कि उस समय बढ़ती बिजली दरों और महंगाई के बीच Free Electricity Scheme ने आम लोगों को बड़ी राहत दी, जिससे ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता सीमित खपत की ओर बढ़े।

दिल्ली में कुल 70 लाख बिजली उपभोक्ता

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में बिजली कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं की कुल संख्या करीब 70 लाख है। इनमें से हर साल एक बड़ा हिस्सा Zero Billing की श्रेणी में आ रहा है। इसका असर दिल्ली सरकार के सब्सिडी बजट के साथ-साथ बिजली खपत के पैटर्न पर भी पड़ रहा है।

विशेषज्ञ यह भी मानते हैं कि आगे चलकर Energy Efficiency, Smart Metering और Renewable Energy-रिन्यूएबल एनर्जी के बढ़ते इस्तेमाल से यह संख्या और बढ़ सकती है।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें