
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) के ग्राहकों के लिए जेब ढीली करने वाली खबर है। बैंक ने अपने एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है, जिसका मतलब है कि अब आपको एटीएम का इस्तेमाल करने पर पहले से ज्यादा फीस देनी होगी। बैंक के अनुसार, इंटरचेंज फीस बढ़ने की वजह से यह फैसला लिया गया है। इस बदलाव के बाद न सिर्फ एटीएम से पैसे निकालना महंगा होगा, बल्कि मशीनों के जरिए पैसे जमा करने (ADWM) पर भी अधिक शुल्क देना पड़ेगा। गौर करने वाली बात यह है कि बैंक ने पिछले एक साल के भीतर दूसरी बार इन चार्जेस में इजाफा किया है।
SBI के नए एटीएम नियम लागू
एसबीआई ने साफ किया है कि एटीएम ट्रांजैक्शन की बढ़ी हुई फीस 1 दिसंबर, 2025 से प्रभावी हो चुकी है। यह नया नियम उन बचत (Savings) और सैलरी खाताधारकों पर लागू होगा जो दूसरे बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि बैंक ने हर महीने मिलने वाली मुफ्त ट्रांजैक्शन की सीमा (Free Limit) में कोई बदलाव नहीं किया है। साथ ही, कुछ खास तरह के खातों को इस बढ़ी हुई फीस से बाहर रखा गया है, जिन्हें पहले की तरह ही सुविधा मिलती रहेगी।
SBI ग्राहकों के लिए एटीएम से पैसे निकालना हुआ महंगा
अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं और दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। महीने में 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सीमा खत्म होने के बाद, हर बार पैसे निकालने पर अब ₹21 के बजाय ₹23 देने होंगे। इसी तरह, बैलेंस चेक करने या मिनी स्टेटमेंट जैसे कामों (नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन) के लिए ₹10 के बजाय ₹11 शुल्क लगेगा। ध्यान रहे कि इन दोनों शुल्कों पर आपको अलग से GST भी देना होगा। मुफ्त सीमा के भीतर लेनदेन करने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा।
SBI एटीएम के नियम बदले
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने एटीएम नियमों में एक बड़ा बदलाव करते हुए ‘अनलिमिटेड’ फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा को समाप्त कर दिया है। अब ग्राहक अपने बैंक के एटीएम पर भी महीने में केवल 10 बार (पैसे निकालना और अन्य सेवाएँ मिलाकर) ही फ्री ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। इस सीमा के खत्म होने के बाद, पैसे निकालने पर ₹23 + GST और बैलेंस चेक करने जैसे कामों के लिए ₹11 + GST का शुल्क देना होगा। हालांकि, बैंक ने साफ किया है कि ‘बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट’ (BSBD) खाताधारकों के लिए सर्विस चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कार्डलेस कैश निकालना अभी भी है फ्री
एटीएम् चार्जेस में बदलाव के बीच एसबीआई ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर भी है। अगर आप एसबीआई के एटीएम पर बिना कार्ड (Cardless Cash Withdrawal) के पैसे निकालते हैं, तो यह सुविधा अगले आदेश तक पूरी तरह मुफ्त और असीमित (Unlimited) रहेगी। इसके साथ ही, एसबीआई एटीएम का इस्तेमाल करने वाले डेबिट कार्ड धारकों के लिए भी पुराने सर्विस चार्ज में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी कार्डलेस ट्रांजैक्शन अपनाकर आप अतिरिक्त फीस देने से बच सकते हैं।









